उत्तर पश्चिमी दिल्ली के एक बैंक्वेट हॉल में लगी आग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी इलाके में बृहस्पतिवार को अपराह्न एक बैंक्वेट हॉल में आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक दमकल विभाग को अपराह्न करीब एक बजकर 48 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 12 गाड़ियों को तुरंत मौके पर …

नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के रोहिणी इलाके में बृहस्पतिवार को अपराह्न एक बैंक्वेट हॉल में आग लग गई। दमकल विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के मुताबिक दमकल विभाग को अपराह्न करीब एक बजकर 48 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 12 गाड़ियों को तुरंत मौके पर भेजा गया।

दमकल विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, सीएनजी पंप के पास स्थित एक बैंक्वेट हॉल में आग लगी। अधिकारी ने कहा, ‘‘बैंक्वेट हॉल एक दमकल केंद्र के पास स्थित है और हमारी टीम वहां से धुआं निकलते देख तुरंत मौके पर पहुंची। दो कारों और एक बाइक में आग लगी थी। आग के कारण पैदा हुई तपिश कम होने पर हम जांच करेंगे कि बैंक्वेट हॉल के अंदर कोई फंसा तो नहीं था।’’ अधिकारियों के मुताबिक, अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे बैंक्वेट हॉल के अंदर लगी आग पर काबू पा लिया गया। मामूली रूप से झुलसे एक व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया गया।

ये भी पढ़ें-

दिल्ली सरकार ने लर्निंग लाइसेंस की 31 मई तक बढ़ाई वैधता

संबंधित समाचार