आजमगढ़: अब स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर मिलेगा शुद्ध पेय जल, बिछेगी पाइप लाइन
आजमगढ़। बच्चों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत परिषदीय स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों तक पाइपलाइन से पेयजल पहुंचाने के काम शुरू कर दिया गया है। शासन के निर्देश पर कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल स्कूलों में पाइपलाइन पहुंचाने के साथ ही छोटी पानी की टंकी का निर्माण कराएगी। इससे …
आजमगढ़। बच्चों को शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने जल जीवन मिशन के तहत परिषदीय स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों तक पाइपलाइन से पेयजल पहुंचाने के काम शुरू कर दिया गया है। शासन के निर्देश पर कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल स्कूलों में पाइपलाइन पहुंचाने के साथ ही छोटी पानी की टंकी का निर्माण कराएगी।
इससे बच्चों को पेयजल के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। बच्चों को पानी के लिए न तो हैंडपंप पर लाइन लगानी होगी और ना ही अशुद्ध जल का सेवन करना पड़ेगा।
बता दें कि जिले में स्कूलों पर इंडियामार्का हैंडपंप लगे हैं लेकिन तमाम हैंडपंप गंदा पानी देते है। इससे बच्चों को पेयजल के लिए भटकना पड़ता है। आंगनबाड़ी केंद्रों का हाल इससे अलग नहीं है। यहीं नहीं विद्यालयों में बने शौचलय तक भी पानी की आपूर्ति नहीं हो पाती है। इसके लिए बच्चों को पानी दूर से ले जाना पड़ता है।
सरकार ने इन समस्याओं को गंभीरता से लिया है। जिसके बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार सिंह का कहना है कि स्कूलों में छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए यूपी पीसीएल को पाइप लाइन के जरिए पेयजल मुहैया कराने के लिए शासन ने नामित किया है।
शासन की ओर से 100 दिन का अभियान के अंतर्गत विद्यालयों को पाइप्ड पेयजल आपूर्ति से आच्छादित करने का निर्देश दिया है। स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों पर पेयजल मुहैया कराने की जिम्मेदारी यूपी पीसीएल को दी है। जल्द ही योजना पर कार्य शुरू हो जाएगा। कुछ स्थानों पर कार्य शुरू भी हो गया है। यह व्यवस्था होने से स्कलों की पेयजल व्यवस्था सुदृढ़ होगी।
यह भी पढ़ें-आदि गुरु शंकराचार्य की तपस्थली है उत्तराखंड का जोशीमठ
