स्वरा भास्कर का सामान लेकर LA में भागा कैब ड्राइवर, ट्वीट कर एक्ट्रेस ने दी जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों लॉस एंजेलिस में हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने कई फोटो शेयर की थीं। लेकिन, अपनी इस विजिट के समय स्वरा के साथ अजीबोगरीब घटना हुई। असल में एक्ट्रेस ने राशन के सामान की खरीददारी की थी लेकिन उनका कैब ड्राइवर सारा सामान लेकर गायब हो गया। …

मुंबई। बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर इन दिनों लॉस एंजेलिस में हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने कई फोटो शेयर की थीं। लेकिन, अपनी इस विजिट के समय स्वरा के साथ अजीबोगरीब घटना हुई। असल में एक्ट्रेस ने राशन के सामान की खरीददारी की थी लेकिन उनका कैब ड्राइवर सारा सामान लेकर गायब हो गया। स्वरा ने ट्वीट कर बुधवार को इस घटना की जानकारी दी। उन्होंने उबर कैब को ट्वीट कर सारी बात बताई।

उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘हे @Uber_Support, लॉस एंजेलिस में आपका एक ड्राइवर राशन का सारा सामान लेकर अपनी कार से चला गया जबकि मैं एक प्री-एडेड स्टॉप पर थी। ऐसा लगता है कि इसे रिपोर्ट करने का कोई तरीका आपके एप्प पर मौजूद नहीं हैं। ऐसा नहीं है कि ये गुम हुआ है, वो सारा सामान लेकर चला गया। क्या मुझे मेरा सामान वापस मिल सकता है? साथ ही उन्होंने #touristproblems भी लिखा है।

वहीं स्वरा भास्कर के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी शॉर्ट फिल्म ‘शीर कोरमा’ जल्द ही भारत में रिलीज होगी।

पढ़ें-बीरभूम हिंसा: आठ लोगों को जिंदा जलाने से पहले बुरी तरह पीटा गया था- फॉरेंसिक रिपोर्ट

 

संबंधित समाचार