बहराइच: डीएम और एसपी ने लिया बोर्ड परीक्षा का जायजा, नकल विहीन परीक्षा पर दिया जोर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। जिले में सुबह से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने केंद्र पहुंचकर जायजा लिया। साथ ही कलेक्ट्रेट में बने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची। बहराइच जनपद के 104 परीक्षा केंद्रों पर सुबह आठ बजे से बोर्ड के हाई स्कूल का पेपर शुरू हुआ। दो साल बाद हो …

बहराइच। जिले में सुबह से शुरू हुई बोर्ड परीक्षा का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने केंद्र पहुंचकर जायजा लिया। साथ ही कलेक्ट्रेट में बने कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाएं जांची।

बहराइच जनपद के 104 परीक्षा केंद्रों पर सुबह आठ बजे से बोर्ड के हाई स्कूल का पेपर शुरू हुआ। दो साल बाद हो रही परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ परीक्षा केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण।

शहर में स्थित महाराज सिंह इण्टर कालेज, पंड़ित विशाल शुक्ल इण्टर कालेज बौवा बाज़ार हुज़ूरपुर व फूलबख्श इण्टर कालेज हुज़ूरपुर परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

वहीं सुबह आठ बजे कलेक्ट्रेट में स्थित कंट्रोल रूम का जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया। डीएम ने कहा कि केंद्र व्यवस्थापक और प्रधानाचार्य नकल विहीन परीक्षा पर ध्यान दें। सभी जगह सीसीटीवी कैमरा भी अनिवार्य है।

पढ़ें- भारत में अगले दो दशकों में 2,000 से अधिक विमानों की जरूरत होगी- दिग्गज विमान विनिर्माता एयरबस

संबंधित समाचार