आगरा: दलित युवक को सवर्ण जाति के लोगों ने पीटा, चार के खिलाफ केस दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

आगरा। बुधवार को मैनपुरी के तरिहा रामनगर गांव में दलित युवक को सवर्ण जाति के लोगों ने पीटा। उसपर आरोप है कि उसके भाई ने पिछले हफ्ते सवर्णों के खेतों में पानी की पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआइआर लिखवाई गई है। किशनी पुलिस स्टेशन में आईपीसी …

आगरा। बुधवार को मैनपुरी के तरिहा रामनगर गांव में दलित युवक को सवर्ण जाति के लोगों ने पीटा। उसपर आरोप है कि उसके भाई ने पिछले हफ्ते सवर्णों के खेतों में पानी की पाइप को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस मामले में चार लोगों के खिलाफ एफआइआर लिखवाई गई है।

किशनी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 323 और 504 के साथ एससी/एसटी अधिनियम की धाराओं के तहत चार लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पीड़ित, शैलेंद्र कुमार, नरेगा ने बताया कि बुधवार को जब वह काम पर जा रहा था तो चारों आरोपियों ने उसकी बुरी तरह पिटाई कर दी और जातिसूचक गालियां भी दीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें कुछ लोगों मारपीट करते दिख रहे हैं। जबकि पीड़ित रोते हुए और उसे छोड़ने की बात कहते हुए दिख रहा है।

इस बीच कुछ स्थानीय लोगों ने बीच बचाव कर उसे बचाया। पीड़ित ने पुलिस से कप्तान सिंह चौहान, और उनके बेटे मोहित चौहान, कन्हैया सिंह चौहान और सुधीर दीक्षित के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराया है।

पढ़ें- सीएम योगी ने जेपी नड्डा से देर रात की मुलाकात, मंत्रिमंडल पर हुआ मंथन

संबंधित समाचार