शाहजहांपुर: 2 से 30 अप्रैल तक चलेगा संचारी अभियान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में दो से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान चलाया जाना है। अभियान को सफल बनाने के लिए बुधवार को सीडीओ श्याम बहादुर सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। सीडीओ ने बताया कि कॉम्प्रीहेंसिब प्रोगाम के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव से छुटकारा, …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जिले में दो से 30 अप्रैल तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण/दस्तक अभियान चलाया जाना है। अभियान को सफल बनाने के लिए बुधवार को सीडीओ श्याम बहादुर सिंह ने अधिकारियों के साथ बैठक कर समीक्षा की। सीडीओ ने बताया कि कॉम्प्रीहेंसिब प्रोगाम के माध्यम से शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव से छुटकारा, नाली व तालाबों की सफाई, स्वच्छता में प्रयुक्त गाड़ियों में वीडियो क्लिप, पंपलेट आदि के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को जागरूक किया जाएगा।

सघन मॉनीटरिंग के लिए एक विशेष टीम का गठन कर ब्लॉक, नगर पलिका, नगर पंचायत, ग्राम पंचायतों में औचक निरीक्षण करेंगी। अभियान के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग नगर विकास विभाग, पंचायती राज, ग्राम विकास विभाग, पशुपालन, बाल विकास, शिक्षा, चिकित्सा शिक्षा, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, कृषि एवं सिचांई, सूचना, उद्यान विभाग आदि विभागों की मदद ली जाएगी।

अभियान के तहत स्वच्छता के उपाय खुले में शौच न करने शुद्ध पेय जल के प्रयोग तथा मच्छरों के रोकथाम के लिए जागरुकता अभियान चलाया जाएगा। साथ ही खुली नालियों को ढ़कना, उथले हैंडपंपों का प्रयोग रोकने के लिये लाल रंग से चिन्हित करना। अपशिष्ट जल के लिए सोक-पिट का निर्माण कार्य कराया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों को नोडल बनाया गया है।

ग्राम निगरानी समितियों के माध्यम से संचारी रोगों के विषय में ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा। शिक्षा विभाग अभिभावकों व शिक्षकों के व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर कोविड-19, दिमागी बुखार, संचारी रोगों से बचाव रोक थाम के बारे मे जागरूक कराएगा। बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी कार्यकत्री आदि की मदद ली जाएगी। बैठक में डीडीओ पवन कुमार, डीपीआरओ घनश्याम सागर, सभी ईओ, जिला सूचना अधिकारी शीलेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-

बरेली: बालू का काला कारोबार, दावे पर सवाल

संबंधित समाचार