फतेहपुर: खेतों की रखवाली कर रहे वृद्ध की गला रेतकर नृशंस हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

फतेहपुर। बीती रात खागा कोतवाली क्षेत्र के हरदों गाँव स्थित बड़े भीट बाबा मंदिर के पास खेतों की रखवाली कर रहे लगभग 65 वर्षीय किसान की अज्ञात हत्यारो ने धारदार हथियार से नृसंश हत्या कर दिया। जानकारी के अनुसार हरदों उत्तर थोक मुहल्ला निवासी स्वर्गीय गंगा बिशुन सिंह का लगभग 65 वर्षीय पुत्र रामफल खेती …

फतेहपुर। बीती रात खागा कोतवाली क्षेत्र के हरदों गाँव स्थित बड़े भीट बाबा मंदिर के पास खेतों की रखवाली कर रहे लगभग 65 वर्षीय किसान की अज्ञात हत्यारो ने धारदार हथियार से नृसंश हत्या कर दिया। जानकारी के अनुसार हरदों उत्तर थोक मुहल्ला निवासी स्वर्गीय गंगा बिशुन सिंह का लगभग 65 वर्षीय पुत्र रामफल खेती किसानी कर परिवार का भरण पोषण करता था।

वहीं गांव निवासी कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश पांडेय के खेत बटाई पर लेकर बीते लगभग 15 वर्षो से उनके ही बोरबेल में रहकर फसल की रखवाली करता था। बीती रात किसान खाना खाकर बोर बेल में सोया हुआ था। तभी देर रात अज्ञात हत्यारों ने किसान के ऊपर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से वार कर उसकी नृसंश हत्या कर शव को बोरबेल के ही पास सड़क किनारे फेंक कर मौके से फरार हो गये।

गुमशुदा बच्चे की तलाश में पहुँची पी आर वी 112 पुलिस वृद्ध के खून से लथपथ सड़क किनारे पड़े शव को देखकर सन्न रह गये। जिन्होंने आस पास के खेतों की रखवाली कर रहे लोगों को जगाया। तो पड़ोसी किसानों ने म्रतक की शिनाख्त रामफल सिंह 65 वर्षीय निवासी हरदों के रूप में की। पड़ोसी किसानों ने घटना की जानकारी म्रतक के स्वजनों को दी। सूचना पाकर पहुँचे म्रतक के परिजनों ने म्रतक का खून से लथपथ शव देखकर रो रो कर बुरा हाल है। किसान की हत्या की खबर जंगल मे आग की तरह फैल गई।

घटनास्थल पर आस पास के क्षेत्रीय ग्रामीणों का मजमा लग गया। स्वजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने घटना स्थल से साक्ष्य संकलन के दौरान झाड़ियों के बीच पड़ी हत्यायुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद किया है।

हालांकि समाचार लिखे जाने तक हत्या का कोई सही कारण स्प्ष्ट नहीं हो पाया। स्वजनों ने भी म्रतक की किसी प्रकार की रंजिश अथवा दुश्मनी से साफ इंकार किया है। जबकी ग्रामीणों के बीच म्रतक के नशे के आदी होने की चर्चाएं भी रह रह कर उठती रहीं। म्रतक के पास गांव के ही कुछ लोग गाँजा पीने आते जाते रहते थे।

ग्रामीणों ने म्रतक के पास नशा करने जाने वाले इन्ही नशेड़ियों से विवाद होने पर म्रतक की हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने जांच के पहले कुछ बोलने से साफ इंकार किया है। म्रतक के स्वजनों की दी गई लिखित तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच व हत्यारों की सुरागरशी में जुट गई है। मामले के बावत सीओ गया दत्त मिश्रा ने बताया कि म्रतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जांच की जा रही है। घटना की सही वजह जांच व पी एम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी। जिसके आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

वहीं घटना की सूचना पाकर एस पी राजेश कुमार सिंह व जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे  सीओ गया दत्त मिश्रा व एस डी एम की संयुक्त टीम के साथ घटना स्थल पहुंच बारीकी से निरीक्षण किया। एस पी ने म्रतक के स्वजनों से भी पूंछ तांछ की। एस पी राजेश कुमार सिंह ने स्थानीय पुलिस को घटना के शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें; कानपुर: हरकतों से परेशान होकर बेटी ने मां व प्रेमी के साथ मिलकर पिता को उतारा था मौत के घाट

संबंधित समाचार