यूरोप यात्रा के दौरान नाटो शिखर सम्मेलन सहित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे जो बाइडेन
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन यूरोप की अपनी यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिसमें उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के एक आपात सम्मेलन में भाग लेना, यूरोपीय संघ (ईयू) के नेताओं को संबोधित करना और जी-7 नेताओं के साथ बैठक करना शामिल है। ब्रसेल्स और पोलैंड की यात्रा पर रवाना होने …
वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन यूरोप की अपनी यात्रा के दौरान विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे, जिसमें उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) के एक आपात सम्मेलन में भाग लेना, यूरोपीय संघ (ईयू) के नेताओं को संबोधित करना और जी-7 नेताओं के साथ बैठक करना शामिल है। ब्रसेल्स और पोलैंड की यात्रा पर रवाना होने से पहले बाइडेन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार ने यह जानकारी दी।
बाइडेन यूक्रेन पर रूस के आक्रमण के मद्देनजर यूरोप पहुंचकर संयुक्त मोर्चे का प्रदर्शन करेंगे और स्थिति की समीक्षा करेंगे। राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जेक सुलिवन ने मंगलवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से कहा, ‘‘राष्ट्रपति बाइडेन नाटो की एक आपात बैठक में शिरकत करेंगे, जिसमें नाटो के 29 अन्य सदस्य देशों के नेता शामिल होंगे। वह जी-7 नेताओं के साथ बैठक करेंगे।
और यूरोपीय परिषद के सत्र के दौरान 27 सदस्यीय ईयू के नेताओं को संबोधित करेंगे। वह यूक्रेन को सैन्य सहायता प्रदान करने के अगले चरण को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं।’’ सुलिवन ने कहा, ‘‘बाइडेन रूस पर नए प्रतिबंध लगाने और मौजूदा प्रतिबंधों को सख्त करने को लेकर हमारे सहयोगी देशों के साथ एकजुटता प्रकट करेंगे।’’
बाइडेन ब्रसेल्स से पोलैंड रवाना होंगे, जहां वह नाटो क्षेत्र की रक्षा में मदद कर रहे अमेरिकी सैनिकों से मुलाकात करेंगे और वह मानवीय सहायता में शामिल विशेषज्ञों से मिलेंगे। वह पोलैंड के राष्ट्रपति आंद्रेजेज डूडा के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे।
