माफियाओं को चिह्नित कर करें प्रभावी कार्रवाई : डीजीपी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। नई सरकार के गठन से पूर्व ही पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपने मंसूबे स्पष्ट कर दिए हैं। अपर गृह सचिव अवनीश अवस्थी व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल ने माफियाओं को चिह्नित कर प्रभावी कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने यह आदेश मंगलवार को सभी जोन के पुलिस पदाधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था व …

लखनऊ। नई सरकार के गठन से पूर्व ही पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ अपने मंसूबे स्पष्ट कर दिए हैं। अपर गृह सचिव अवनीश अवस्थी व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल ने माफियाओं को चिह्नित कर प्रभावी कार्रवाई करने को कहा है। उन्होंने यह आदेश मंगलवार को सभी जोन के पुलिस पदाधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था व अपराध की रोकथाम के लिए वीसी करते हुए दिया। बैठक में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार, एडीजी, आईजी, सभी जोन के एडीजी व आईजी, कमिश्नर, एसएसपी आदि शामिल थे।

बोर्ड परीक्षा व एमलसी चुनाव को लेकर रहेगा चौकस पुलिस प्रबंध

वीसी के दौरान डीजीपी ने एमएलसी चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार आवश्यक पुलिस प्रबंध करने, बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर केंद्रवार बेहतर पुलिस प्रबंध करने का आदेश दिया। साथ ही धार्मिक आयोजनों और त्योहारों के मद्देनजर शांति व्यवस्था कायम रखने को कहा। इसके लिए धर्म गुरुओं और शांति समितियों संग बैठक कर समन्वय स्थापित करने को कहा।

लंबित केस का जल्द से जल्द करें निपटारा

डीजीपी ने सभी थानों को लंबित मामलों, खासकर गंभीर अपराधों की समीक्षा कर जल्द से जल्द अनावरण करने व अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा। साथ ही विगत विवादों की समीक्षा करते हुए जिला प्रशासन के सहयोग से राजपत्रित अधिकारी स्तर पर तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया।

अफवाहों का तुरंत करें खण्डन

डीजीपी ने सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम आदि पर विशेष नजर रखते हुए भ्रामक पोस्ट का त्चरित खण्डन करने और अफवाह फैलाने वालों की धरपकड़ कर सख्त कार्रवाई करने को कहा। इसके लिए आईटी सेल, साइबर सेल और सोशल मीडिया डेस्क को जरूरी दिशा निर्देश दिए।

संवेदनशील जगहों पर बढ़ाई जाए पेट्रोलिंग

बढ़ते अपराध को देखते हुए डीजीपी ने संवेदनशील जगहों पर यूपी-112 वाहनों को तैनात करने और पेट्रोलिंग बढ़ाने को कहा। कंट्रोल रूम से फॉरवर्ड होने वाली कॉल पर तुरंत घटना स्थल पर पहुंचकर कार्रवाई करने को कहा।

यह भी पढ़ें:-कानपुर: पुलिस अधीक्षक ने दो क्षेत्राधिकारी समेत कई थाना प्रभारियों के कार्य क्षेत्र में किया बदलाव

संबंधित समाचार