बरेली: 24 मार्च को नाम वापसी, 9 अप्रैल को 28 केंद्रों पर पड़ेंगे वोट

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी सीट के लिए सोमवार को भाजपा-सपा के साथ चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था। मंगलवार को प्रेक्षक मुथु कुमार सामी बी, रिटर्निंग अफसर/डीएम शिवाकांत द्विवेदी, सहायक रिटर्निंग/एडीएम वित्त एवं राजस्व अफसर संतोष बहादुर सिंह, एसडीएम कुमार धर्मेंद्र की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कोर्ट/नामांकन कक्ष में प्रत्याशियों के …

बरेली, अमृत विचार। रामपुर-बरेली स्थानीय प्राधिकारी सीट के लिए सोमवार को भाजपा-सपा के साथ चार निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन कराया था। मंगलवार को प्रेक्षक मुथु कुमार सामी बी, रिटर्निंग अफसर/डीएम शिवाकांत द्विवेदी, सहायक रिटर्निंग/एडीएम वित्त एवं राजस्व अफसर संतोष बहादुर सिंह, एसडीएम कुमार धर्मेंद्र की मौजूदगी में कलेक्ट्रेट स्थित डीएम कोर्ट/नामांकन कक्ष में प्रत्याशियों के पर्चों की जांच की गई।

जांच में फरीदपुर के कुंवर महाराज सिंह, सपा से ककरौआ (रामपुर) के मशकूर अहमद और निर्दलीयों में कुंवरपुर बंजरिया के अच्छन अंसारी, खिल्चीपुर (नवाबगंज) के द्वारिका प्रसाद, रुकुमपुर माधोपुर फतेहगंज पश्चिमी के पूरनलाल और ककरौआ (रामपुर) के शहदाब बेगम के पर्चे वैध पाए गए। इस सीट पर 4808 वोटर हैं।

बरेली के वोटर एमएलसी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह सीट पिछले चुनाव में सपा के घनश्याम लोधी ने जीती थी लेकिन घनश्याम लोधी हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हो गए थे। अब 24 मार्च को नामांकन पत्रों की वापसी है। इस सीट के लिए 9 अप्रैल को मतदान और 16 अप्रैल को संजय कम्युनिटी हाल में मतगणना होगी। इधर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने बताया कि जांच में सभी नामांकन पर्चे वैध मिले हैं। किसी ने कोई शिकायत नहीं की है।

ये भी  पढ़ें-

बरेली:  6 सचल दल करेंगे परीक्षा केंद्रों पर छापेमारी

संबंधित समाचार