हरदोई: बीडीसी सदस्य ने अरवल पुलिस पर लगाया नामांकन न करने देने का आरोप
हरपालपुर/हरदोई। अरवल थाना क्षेत्र के बेडीजोर गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य डॉ. अलीमुद्दीन ने अपने आवास पर पत्रकार वार्ता कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के इशारे पर पुलिस ने उन्हें अकारण दिनभर अरवल थाने में बिठाए रख कर देर शाम छोड़ा। जिससे वह अपना नामांकन नहीं कर पाए है। …
हरपालपुर/हरदोई। अरवल थाना क्षेत्र के बेडीजोर गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य डॉ. अलीमुद्दीन ने अपने आवास पर पत्रकार वार्ता कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के इशारे पर पुलिस ने उन्हें अकारण दिनभर अरवल थाने में बिठाए रख कर देर शाम छोड़ा। जिससे वह अपना नामांकन नहीं कर पाए है।
अरवल थाना क्षेत्र के बेडीजोर गांव निवासी अलीमुद्दीन इदरीसी प्रधान क्षेत्र पंचायत स्वाभिमान संघ के जिला उपाध्यक्ष हैं। संगठन ने उन्हें एमएलसी प्रत्याशी बनाया था, अलीमुद्दीन इदरीसी ने पत्रकार वार्ता में कहा की अरवल पुलिस ने सोमवार को उनके खिलाफ एफआईआर की बात कह कर पकड़कर दिन बाद थाने में बिठाए रखा। जब थाने पहुंचे तो पता चला सत्ता पक्ष के दबाव में नामांकन नहीं करने दिया गया।
जिससे सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों में भारी रोष है। जब नामांकन का समय खत्म हो गया तो अरवल पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। और कहने लगी कि अब घर जाओ आप एमएलसी हो गए है।वहीं अरवल थानाध्यक्ष राजपाल ने बताया कि आरोप निराधार हैं,अलीमुद्दीन के खिलाफ बेड़ीजोर गांव निवासी ने तहरीर दी थी इसीलिए थाने पर बुलाया गया था,इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष सत्येंद्र पाठक,ब्लाक महासचिव कन्हैयालाल, राकेश कुशवाहा आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-बुन्देलखण्ड एक्सप्रेसवे का 90 प्रतिशत निर्माण कार्य हुआ पूरा: अवनीश अवस्थी
