बरेली: 26 से बरेली कॉलेज में फिर तालाबंदी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में रएक बा फिर से अस्थायी कर्मचारी 26 मार्च से तालाबंदी करेंगे। मंगलवार को पुस्तकालय हाल में आयोजित आमसभा में इसका निर्णय लिया गया। बुधवार को कर्मचारी पूर्वी गेट पर दोपहर 2 से 3 बजे तक धरना देंगे। कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। …

बरेली, अमृत विचार। बरेली कॉलेज में रएक बा फिर से अस्थायी कर्मचारी 26 मार्च से तालाबंदी करेंगे। मंगलवार को पुस्तकालय हाल में आयोजित आमसभा में इसका निर्णय लिया गया। बुधवार को कर्मचारी पूर्वी गेट पर दोपहर 2 से 3 बजे तक धरना देंगे। कर्मचारी लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।

इससे पहले भी कर्मचारी विनियमतीकरण, वेतन वृद्धि व अन्य मांगों को लेकर कॉलेज में तालाबंदी कर चुके हैं, और अधिकारियों के आश्वासन पर तालाबंदी के फैसले को वापस लिया गया था। मंगलवार को कर्मचारी कल्याण सेवा समिति बरेली कॉलेज के अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा की अध्यक्षता में अस्थायी कर्मियों की आमसभा हुई।

इसमें पांच सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन फिर से शुरू करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा 28 व 19 मार्च को देश व्यापारी हड़ताल के लिए समर्थन देने की घोषणा की। जितेंद्र मिश्रा ने कहा कि हम तीन दिन का समय दे रहे हैं। जिला प्रशासन मांगों को लेक समाधान करे। बैठक में हरीश मौर्य, श्रीराम, रामपाल, भगवानदास, रामू, दिनेश, बलि अहमद मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-

लखीमपुर-खीरी:  हिंदी की तैयारी करके दिया कृषि का एग्जाम

संबंधित समाचार