हल्द्वानी: शहर के बड़े व्यवसायी की बेटी को दहेज में दो करोड़ के लिए घर से निकाला
हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के एक बड़े व्यवसायी की बेटी ने अपने पति और ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें दहेज में दो करोड़ रुपये नहीं लाने पर घर से निकालने के आरोप लगाए गए हैं। काठगोदाम पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है। काठगोदाम थानाक्षेत्र में रहने वाली …
हल्द्वानी, अमृत विचार। शहर के एक बड़े व्यवसायी की बेटी ने अपने पति और ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें दहेज में दो करोड़ रुपये नहीं लाने पर घर से निकालने के आरोप लगाए गए हैं। काठगोदाम पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है।
काठगोदाम थानाक्षेत्र में रहने वाली युवती ने बताया कि बीते 15 फरवरी 2016 को उसकी सगाई रुद्रपुर स्थित होटल रेडिसन ब्लू में अभिषेक भंडारी पुत्र अवेश भंडारी निवासी सेक्टर 30 नोएडा गौतमबुद्ध नगर उत्तर प्रदेश के साथ हुई थी। जबकि शादी 25 फरवरी 2016 को होटल इरोज नेहरु प्लेस दिल्ली में हुई और दोनों कार्यक्रम लड़की के पिता के खर्चे पर हुए। शादी में दहेज के सारे सामान के साथ ऑडी कार भी दी गई।
आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद ही कम दहेज के लिए ससुराली प्रताड़ित करने लगे। मारपीट करते व एक टाइम खाना देकर कमरे में बंद कर देते। पीड़िता ने पति से शिकायत की तो वह बोला कि इन सबसे बचना है तो 2 करोड़ रुपये अपने पिता से लेकर आओ। पीड़िता ने पति पर शराब पीकर जबरदस्ती संबंध बनाने का भी आरोप लगाया है। बीती 4 मार्च 2020 को ससुरालियों ने पीड़िता के पिता को बुलाकर फ्लैट की मांग की।
असमर्थता जताने पर उन्हें अपमानित किया और उनके साथ पीड़िता को घर से निकाल दिया। मामले में महिला हेल्पलाइन में सुनवाई के बाद पीड़िता की तहरीर पर पति अभिषेक भंडारी, ससुर अवेश भंडारी, सास कंचन भंडारी, मामा सुनील आनन्द और मामी पूजा आनन्द के खिलाफ काठगोदाम थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
