अयोध्या: दुष्कर्म की घटना के बाद तेज नारायण पांडे ने नाबालिग के परिवारजनों के लिये की यह मांग
अयोध्या। अयोध्या में सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की घटना के बाद जिले की सियासत गरमा गई है। एक-एक करके संगठन के बाद अब राजनेता भी बच्ची के परिजनों को इंसाफ दिलाने लिए आगे आए हैं। पूर्व राज्यमंत्री व सपा नेता तेज नारायण पांडे पवन ने मासूम के साथ हुई दरिंदगी के मामले में पीड़ित …
अयोध्या। अयोध्या में सात वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म की घटना के बाद जिले की सियासत गरमा गई है। एक-एक करके संगठन के बाद अब राजनेता भी बच्ची के परिजनों को इंसाफ दिलाने लिए आगे आए हैं। पूर्व राज्यमंत्री व सपा नेता तेज नारायण पांडे पवन ने मासूम के साथ हुई दरिंदगी के मामले में पीड़ित परिजनों को 25 लाख रुपये आर्थिक मदद दिये जाने व मुफ्त इलाज की प्रशासन व प्रदेश सरकार से मांग की है।
उन्होंने कहा कि सूचना मिली है कि लखनऊ में पीड़िता को ब्लड तक उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। पवन ने कहा कि यह शर्म की बात है कि पीड़िता के पिता ने खुद 2 यूनिट खून देकर मासूम की जिंदगी बचाने की कोशिश की। हमें यह जानकारी देर से मिली नहीं तो सैकड़ों लोग हमारी अपील पर रक्त दान करने पहुंच जाते।
पवन ने आरोप लगाया कि सिर्फ एक दरिंदे को गिरफ्तार कर पुलिस ने बचाव किया है। पीड़ित मासूम का मुफ्त इलाज किए जाने की भी मांग पवन पांडेय ने की। इधर, पीड़िता के समर्थन में प्रतिदिन शाम को लोग प्रदर्शन भी कर रहे हैं। महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने कहा है कि वह पीड़ित परिवार के निरंतर सम्पर्क में हैं और हमेशा सहयोग के लिए तैयार खड़े हैं।
पढ़ें- बहराइच: पोषण पखवाड़ा के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित की गई गोद भराई की रस्म
