बहराइच: परिषदीय स्कूलों में शुरू हुईं परीक्षाएं, 2803 स्कूलों के 532442 बच्चे हुए शामिल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मंगलवार से परीक्षाएं शुरू हुईं। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली थी। हालांकि चुनाव और कोरोना संक्रमण के चलते बच्चों की पढ़ाई नहीं हो सकी है। बहराइच जिले में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 2803 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। इनमें प्राथमिक, …

बहराइच। जिले के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में मंगलवार से परीक्षाएं शुरू हुईं। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारी पूरी कर ली थी। हालांकि चुनाव और कोरोना संक्रमण के चलते बच्चों की पढ़ाई नहीं हो सकी है।

बहराइच जिले में बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से 2803 परिषदीय स्कूल संचालित हैं। इनमें प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और सांविलियन विद्यालय शामिल हैं। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार ने बताया कि परीक्षा में कुल 532442 बच्चे शामिल होंगे। बीएसए ने बताया कि सभी विकास खंड के खंड शिक्षा अधिकारियों को सोमवार को ही प्रश्न पत्र भेजा गया था।

मंगलवार सुबह सम्भांधित विद्यालय के शिक्षक ब्लॉक से प्रश्न पत्र ले गए। इसके बाद परीक्षा का आयोजन शुरू हुआ। हालांकि दो साल से चल रहे कोरोना संक्रमण और इस बार हुए विधान सभा चुनाव का असर भी पढ़ाई पर पड़ा है। अभिभावक बता रहे हैं कि बिना पढ़ाई के ही बच्चे परीक्षा में शामिल हुए हैं।

पढ़ें- यूरोपीय संघ ने यूक्रेन में ‘युद्ध अपराध’ की निंदा की, नए प्रतिबंधों पर किया विचार

संबंधित समाचार