बहराइच: थानाध्यक्ष ने दुर्गा मंदिर का कराया जीर्णोद्धार, पूरी रात हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम
बहराइच। फखरपुर थाना परिसर में स्थित शिव हनुमान दुर्गा मंदिर का थानाध्यक्ष ने जीर्णोधार कराया है। इस मौके पर सोमवार रात को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकी सजाई गई। लोगों की काफी भीड़ रही। जिले के लखनऊ मार्ग स्थित फखरपुर थाना परिसर में मंदिर काफी जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच गया था। जिसका जीर्णोधार थानाध्यक्ष …
बहराइच। फखरपुर थाना परिसर में स्थित शिव हनुमान दुर्गा मंदिर का थानाध्यक्ष ने जीर्णोधार कराया है। इस मौके पर सोमवार रात को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और झांकी सजाई गई। लोगों की काफी भीड़ रही।
जिले के लखनऊ मार्ग स्थित फखरपुर थाना परिसर में मंदिर काफी जीर्ण शीर्ण अवस्था में पहुंच गया था। जिसका जीर्णोधार थानाध्यक्ष परमानंद तिवारी ने पुलिस कर्मियों के सहयोग से कराया है। सोमवार को मंदिर में पूजन अर्चन के लिए क्षेत्र के लोग एकत्रित हुए।
थानाध्यक्ष ने पत्नी के साथ मंदिर में पुजारी की मौजूदगी में पूजा अर्चना की। इसके बाद भंडारे का कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। रात आठ बजे से विभिन्न झांकियां सजाई गई। जागरण कार्यक्रम में कलाकारों ने शमां बांधा।
इसके बाद भक्ति गीत पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पूरी रात चलती रही। जिसे देखने के लिए लोग एकत्रित रहे। कार्यक्रम में पुलिस कर्मियों के साथ श्याम जी त्रिपाठी, अशर्फी पाठक, फुरकान खान समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
पढ़ें- LPG Price Hike: रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में हुआ इजाफा, जानें राजधानी में क्या है रेट
