बहराइच: उपद्रव और हमले के आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल
बहराइच। खैरीघाट के रामपुर धोबियाहार गांव से सोमवार सुबह पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के प्रयास और उपद्रव करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खैरीघाट थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक अनुज त्रिपाठी, वीरपाल और राम कुमार की टीम को रविवार को हुई …
बहराइच। खैरीघाट के रामपुर धोबियाहार गांव से सोमवार सुबह पुलिस ने गैर इरादतन हत्या के प्रयास और उपद्रव करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। खैरीघाट थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह ने बताया कि उप निरीक्षक अनुज त्रिपाठी, वीरपाल और राम कुमार की टीम को रविवार को हुई घटना में नामजद आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। सोमवार सुबह सात बजे दो लोगों के रामपुर धोबियाहार में होने की सूचना मिली।
इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने रामपुर धोबियाहार गांव निवासी सम्मारी यादव पुत्र हरीराम यादव और मोतीपुर के बरुहा भवनियापुर गांव निवासी मुकेश कुमार वर्मा पुत्र माता प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। दोनों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का प्रयास करने और क्षेत्र में उपद्रव मचाने का मुकदमा दर्ज है।
यह भी पढ़ें: बरेली: आधुनिक शिक्षा के दौर में उर्दू पाठ्यक्रम में बदलाव की जरूरत
