हल्द्वानी: इस बार 240,607 छात्र-छात्राएं देंगे बोर्ड परीक्षाएं
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड विद्यालयी परिषद की 28 मार्च से शुरू हो रही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में इस बार 240,607 छात्र-छात्राएं बैठेंगे। उत्तराखंड विद्यालयी परिषद रामनगर की ओर से परीक्षाओं को संपन्न करवाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी केंद्रों के व्यवस्थापकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि बोर्ड …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड विद्यालयी परिषद की 28 मार्च से शुरू हो रही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं में इस बार 240,607 छात्र-छात्राएं बैठेंगे। उत्तराखंड विद्यालयी परिषद रामनगर की ओर से परीक्षाओं को संपन्न करवाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सभी केंद्रों के व्यवस्थापकों को भी निर्देश दिए गए हैं कि बोर्ड की परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।
इस साल हाईस्कूल में 127414 छात्र-छात्राएं संस्थागत और 2371 छात्र-छात्राएं व्यक्तिगत और कुल 129785 परीक्षार्थी बैठेंगे। इसी प्रकार इंटरमीडिएट परीक्षा में 110204 छात्र-छात्राएं संस्थागत और 2966 छात्र-छात्राएं व्यक्तिगत, कुल 113170 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। प्रदेश में 1333 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा 191 संवेदनशील और 18 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं। इसके अलावा 13 मुख्य संकलन और 24 उप संकलन केंद्र बनाये गये हैं। परीक्षा 28 मार्च से शुरू होकर 19 अप्रैल को समाप्त होगी।
