बलिया स्टेशन होकर ट्रेनों का परिचालन शुरू, यात्रियों में खुश की लहर

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बलिया। परिचालन की सुगमता एवं मूलभूत ढांचे में विस्तार के क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर वाराणसी-छपरा दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत बलिया-सहतवार(18 किमी.) रेल खण्ड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य पूरा हो गया। उसके बाद रविवार से इस रूट पर सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया। रेलवे संरक्षा आयुक्त मो. लतीफ खान …

बलिया। परिचालन की सुगमता एवं मूलभूत ढांचे में विस्तार के क्रम में पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर वाराणसी-छपरा दोहरीकरण परियोजना के अंतर्गत बलिया-सहतवार(18 किमी.) रेल खण्ड का दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य पूरा हो गया। उसके बाद रविवार से इस रूट पर सभी ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया। रेलवे संरक्षा आयुक्त मो. लतीफ खान ने नई लाइन का निरीक्षण के पश्चात 120 किमी की रफ्तार से स्पीड ट्रायल किया। सबकुछ ठीक रहा। जिसके बाद ट्रेनों के परिचालन की स्वीकृति दी।

निर्माणकार्य के कारण पिछले कई दिनों से सद्भावना, पवन एक्सप्रेस, सेनानी, साबरमती एक्सप्रेस सहित 10 से अधिक ट्रेनों का संचालन रविवार से पूर्व की भांति शुरू हो गया। इसको लेकर यात्रियों में खुशी व्याप्त है। इस रूट पर 19 मार्च तक दोहरीकरण कार्य को लेकर एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन बंद था। इस वजह से बलिया, गाजीपुर, रसड़ा व सुरेमनपुर स्टेशन के यात्रियों को मऊ या छपरा जाकर ट्रेन पकड़ना पड़ता था। सबसे ज्यादा परेशानी होली पर घर आए लोगों को हुई। अब सभी को राहत मिल गई है।

यह भी पढ़ें:-बहरीन के खिलाफ मैत्री मैच के लिये भारतीय फुटबॉल टीम में सात नये चेहरे

संबंधित समाचार