महाराष्ट्र: सिलेंडर में विस्फोट होने से गैस एजेंसी के चार कर्मचारी झुलसे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कलवा में आवासीय क्वार्टर में रखे एक गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से एक गैस आपूर्ति एजेंसी के चार कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि घटना रविवार आधी रात को हुई। उन्होंने …

ठाणे। महाराष्ट्र के ठाणे जिले के कलवा में आवासीय क्वार्टर में रखे एक गैस सिलेंडर में विस्फोट होने से एक गैस आपूर्ति एजेंसी के चार कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए। ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि घटना रविवार आधी रात को हुई।

उन्होंने कहा, ‘‘ चारों कर्मचारी 80 से 90 प्रतिशत तक झुलए गए हैं। उन्हें कलवा के सरकारी शिवाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’’ कर्मचारियों के आवासीय क्वार्टर शिव शक्ति नगर क्षेत्र में गैस एजेंसी के कार्यालय के पास स्थित हैं। सावंत ने बताया कि दमकल विभाग के कर्मचारी और आरडीएमसी का एक दल रविवार आधी रात को मौके पर पहुंचा और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने बताया कि सत्यम यादव (20), अनुराज सिंह (29), रोहित यादव (20) और गणेश गुप्ता (19) हादसे में झुलस गए। विस्फोट के कारण का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ें-

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,549 नए मामले आए सामने, 31 लोगों की मौत

संबंधित समाचार