रायबरेली: MLC उम्मीदवार पर अभद्र टिप्पणी मामले में प्राथमिकी दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

रायबरेली। भाजपा के एमएलसी उम्मीदवार व जिले के वर्तमान एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह पर इंटरनेट मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। मामला जनपद के हरचंदपुर थाना क्षेत्र का है। इंटरनेट मीडिया पर अभद्र भाषा प्रयोग करना एक व्यक्ति को अब मंहगा पड़ रहा है। जिले के एमएलसी …

रायबरेली। भाजपा के एमएलसी उम्मीदवार व जिले के वर्तमान एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह पर इंटरनेट मीडिया में अभद्र टिप्पणी करने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।

मामला जनपद के हरचंदपुर थाना क्षेत्र का है। इंटरनेट मीडिया पर अभद्र भाषा प्रयोग करना एक व्यक्ति को अब मंहगा पड़ रहा है। जिले के एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह पर क्षेत्र के  क्षेत्र के गांव घोंसरी निवासी पुष्पेंद्र प्रताप यादव ने इंटरनेट मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की थी। इस टिप्पणी को लेकर एमएलसी समर्थकों में गुस्सा भर गया था। उसके बाद हरचंदपुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मुकेश सिंह ने हरचंदपुर थाना में मामले की तहरीर दी। इस तहरीर पर पुलिस ने आईटी एक्ट का  मामला दर्ज किया है।

पुलिस अब आरोपित की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपित की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। जल्द ही उसे गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा।

पढ़ें-काशी में शुरू हुआ 3 दिन का पुतुल उत्सव, कठपुतली नाटक को मिलेगा ग्लोबल मंच

संबंधित समाचार