‘बच्चन पांडेय’ का किरदार निभाने के लिये काफी दर्द से गुजरते थे अक्षय कुमार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार का कहना है कि उन्हें फिल्म ‘बच्चन पांडेय’ में अपना किरदार निभाने के लिये काफी दर्द से गुजना पड़ता था। अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडेय सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अक्षय कुमार का लुक भी काफी अलग रखा गया है। फिल्म में उनके किरदार …

मुंबई। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार का कहना है कि उन्हें फिल्म ‘बच्चन पांडेय’ में अपना किरदार निभाने के लिये काफी दर्द से गुजना पड़ता था। अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडेय सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म में अक्षय कुमार का लुक भी काफी अलग रखा गया है। फिल्म में उनके किरदार का नाम बच्चन पांडेय है, जिसकी एक आंख पत्थर की है। फिल्म में पत्थर की इस आंख को दिखाने के लिए अक्षय कुमार ने आई लेंस का इस्तेमाल किया था। उस लेंस को लगाते वक्त अक्षय कुमार को काफी दर्द के गुजरना पड़ता था।

अक्षय कुमार ने फिल्म में अपने किरदार बच्चन पांडेय को लेकर कहा कि उनके लिए यह किरदार करना काफी मुश्किल और दर्दभरा था। अक्षय ने कहा, “लेंस पहनना और फिर उसे हटाना बेहद मुश्किल था। जान निकल जाती थी क्योंकि मैं इसे खुद से अपनी आंख में फिक्स नहीं कर पाता था। यह एक बहुत बड़ा लेंस था। मुझे सब कुछ धुंधला दिखाई देता था और इसी तरह मैं शूटिंग करता था।
मैं बस देख पाता था कि मेरे सामने एक फिगर है।”

गौरतबल है कि फिल्म बच्चन पांडेय में अक्षय कुमार के साथ कृति सैनन, जैकलीन फर्नांडीज, अरशद वापसी, संजय मिश्रा, अभिमन्यु सिंह, प्रतीक बब्बर और पंकज त्रिपाठी सहित कई कलाकार मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म का निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है।

यह भी पढ़ें:-अपनी प्रोडक्शन हाउस से अलग हुईं अनुष्का शर्मा, 2013 में भाई के साथ किया था लॉन्च

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति