लखनऊ: होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन, कार्यक्रम में डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा समेत यह नेता रहे मौजूद

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

लखनऊ। जायसवाल समाज लखनऊ का होली मिलन समारोह शनिवार को राजधानी स्थित गांधी भवन सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में कार्यवाहक डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, विधायक रविदास मेहरोत्रा, विधायक डा. नीरज बोरा भी मौजूद रहे।  जायसवाल समाज लखनऊ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सामाजिक एकता और सद्भाव बढ़ाने पर बल दिया गया। इस अवसर …

लखनऊ। जायसवाल समाज लखनऊ का होली मिलन समारोह शनिवार को राजधानी स्थित गांधी भवन सभागार में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में कार्यवाहक डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा, विधायक रविदास मेहरोत्रा, विधायक डा. नीरज बोरा भी मौजूद रहे।  जायसवाल समाज लखनऊ द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में सामाजिक एकता और सद्भाव बढ़ाने पर बल दिया गया।

इस अवसर पर विवाह योग्य युवक-युवतियों के परिचय के दौरान एक दर्जन से अधिक रिश्ते भी तय हुए। वहीं समाज के जन प्रतिनिधियों विशेषकर जिन्होंने इस बार विधानसभा का चुनाव लड़ा, उनका सार्वजनिक अभिनंदन किया गया। नवनिर्वाचित चार विधायकों रवीन्द्र जायसवाल (वाराणसी), अनुपमा जायसवाल (बहराइच) रमेश जायसवाल (मुगलसराय) व मनीष जायसवाल (पडरौना) को बधाई देते हुए भाजपा हाईकमान से उन्हें प्रदेश मंत्रिमंडल में स्थान देने की मांग की गई।

कार्यक्रम में उपस्थित नीरज बोरा, रविदास मेहरोत्रा, महापौर संयुक्ता भाटिया, भाजपा नेता रजनीश गुप्ता बॉबी, पूर्व पार्षद रामगोपाल जायसवाल को भी सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रतिभावान बच्चों पलक, राहुल, अनन्या, अविका, अंतिका, सृष्टि, काव्या, प्रतीक, याशिका, हनु जायसवाल आदि ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरीं।

संबंधित समाचार