IND vs AUS Women’s World Cup: ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीता मैच, भारत की सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नई दिल्ली। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की पांच मैच में यह तीसरी हार है। अब भारतीय टीम की सेमीफाइनल की राह और भी ज्यादा मुश्किल हो गई है। Australia complete the highest successful run-chase in ICC Women’s …

नई दिल्ली। आईसीसी महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की पांच मैच में यह तीसरी हार है। अब भारतीय टीम की सेमीफाइनल की राह और भी ज्यादा मुश्किल हो गई है।

मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 277 रन बनाए। मिताली राज ने 68, हरमनप्रीत कौर ने नाबाद 57 और यास्तिका भाटिया ने 59 रन की पारी खेली। जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 4 विकेट गंवाकर 280 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। कप्तान मैन लैनिंग (97) टॉप स्कोरर रहीं। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया। ऑस्ट्रेलिया की वर्ल्ड कप में ये लगातार 5वीं जीत है।

भारत के अब पांच मैचो में दो जीत और तीन हार के साथ चार अंक हैं। टीम इंडिया को वर्ल्ड कप में बचे हुए दोनों मुकाबले बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलने हैं। ये दोनों मैच टीम इंडिया को जीतने होंगे। इसमे साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला काफी अहम होने वाला है, क्योंकि अफ्रीकी टीम ने अब तक खेले चारों मुकाबले जीते हैं और वो कमाल के फॉर्म में हैं। वहीं, बांग्लादेश के खिलाफ भी भारतीय महिला टीम बड़े अंतर से जीत दर्ज करती है तो इससे भारत के रन रेट में फायदा होगा। ऑस्ट्रेलिया जीत के साथ 2022 के वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है।

ये भी पढ़ें : Cricketers Holi: होली के रंग में रंगे खिलाड़ी, जमकर उड़ाया गुलाल, देखें तस्वीरें

 

संबंधित समाचार