उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने PCS पदों पर निकाली भर्तियां, आवेदन शुरु
पीसीएस परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छा मौका है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कई पदों पर भर्ती निकाली हैं। इसके लिए आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर पीसीएस परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार 16 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते …
पीसीएस परीक्षा की तैयारी करने वाले युवाओं के लिए अच्छा मौका है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने कई पदों पर भर्ती निकाली हैं। इसके लिए आयोग ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर पीसीएस परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। उम्मीदवार 16 अप्रैल 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बताते चलें कि यूपीपीएससी पीसीएस परीक्षा 2022 के माध्यम से लगभग 250 रिक्तियां भरी जाएंगी। जिसमें उप रजिस्ट्रार, सहायक अभियोजन अधिकारी (परिवहन), जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी / एसोसिएट डीआईओएस, जिला प्रशासनिक अधिकारी, जिला लेखा परीक्षा अधिकारी (राजस्व लेखा परीक्षा) और अन्य समकक्ष प्रशासनिक पद शामिल हैं।
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि -16 मार्च 2022
ऑनलाइन फीस भरने की अंतिम तारीख -12 अप्रैल 2022
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 16 अप्रैल 2022
यह भी पढ़ें-
पश्चिमी दिल्ली के नारायणा में बहस के बाद युवक की हत्या, एक नाबालिग सहित पांच गिरफ्तार