Russia-Ukraine War : नौ हजार से अधिक लोगों ने छोड़ा मारियुपोल, सुरक्षित स्थानों पर पहुंचे

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि 9,000 से अधिक लोग बंदरगाह शहर मारियुपोल को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा चुके हैं। खलीज़ टाइम्स की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि अभी तक कुल 1,80,000 से अधिक लोग विभिन्न मानवीय गलियारों के माध्यम से सुरक्षित निकाले जा चुके हैं। …

कीव। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि 9,000 से अधिक लोग बंदरगाह शहर मारियुपोल को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा चुके हैं। खलीज़ टाइम्स की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गयी। उन्होंने कहा कि अभी तक कुल 1,80,000 से अधिक लोग विभिन्न मानवीय गलियारों के माध्यम से सुरक्षित निकाले जा चुके हैं।

Image

ज़ेलेंस्की ने आरोप लगाया कि रूसी सेना जानबूझकर यूक्रेन के सबसे बड़े शहरों को निशाना बना रही है ताकि यूक्रेनी लोगों को उनके साथ सहयोग करने के लिए मजबूर किया जा सके। उन्होंने रूस पर देश के केंद्र और दक्षिण-पूर्व के शहरों तक आपूर्ति को रोकने का आरोप लगाया है।

Image

ये भी पढ़ें : Russia Ukraine War : यूक्रेन के सांसद का बड़ा आरोप- 60 साल से ज्यादा उम्र की महिलाओं का रेप कर उन्हें फांसी दे रहे रूसी सैनिक

संबंधित समाचार