हल्द्वानी: नाबालिग को बहला फुसलाकर ले गया युवक, रिपोर्ट दर्ज
हल्द्वानी, अमृत विचार। एक नाबालिग लड़की को युवक बहला-फुसला कर ले गया। इस मामले में बनभूलपुरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। मलिका का बगीचा के पास रहने वाली महिला ने बताया कि बीती 15 मार्च की दोपहर परिवार घर पर नहीं था। घर पर केवल उनकी 17 साल की बेटी थी। आरोप है कि …
हल्द्वानी, अमृत विचार। एक नाबालिग लड़की को युवक बहला-फुसला कर ले गया। इस मामले में बनभूलपुरा पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है।
मलिका का बगीचा के पास रहने वाली महिला ने बताया कि बीती 15 मार्च की दोपहर परिवार घर पर नहीं था। घर पर केवल उनकी 17 साल की बेटी थी। आरोप है कि तलाश करने के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला। इसके बाद किसी से खबर मिली कि नाबालिग बेटी को समीर का नाम का युवक बहला-फुसला कर अपने साथ ले गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी ने बताया कि आरोपी व नाबालिग लड़की की तलाश की जा रही है।
