Dhvani Bhanushali के फैंस के लिये आई गुड न्यूज, अब सिंगर जल्द करेंगी एक्टिंग डेब्यू
मुंबई। बॉलीवुड सिंगर ध्वनि भानुशाली अपने गानों से लाखों दिलों पर राज करती हैं। उनके फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। अब सिंगर को उनके फैंस एक्टिंग करते देख पाएंगे। View this post on Instagram A post shared by Dhvani Bhanushali (@dhvanibhanushali22) खबरों की मानें तो ध्वनि भानुशाली अपने बड़े लॉन्च की तैयारी …
मुंबई। बॉलीवुड सिंगर ध्वनि भानुशाली अपने गानों से लाखों दिलों पर राज करती हैं। उनके फैंस के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। अब सिंगर को उनके फैंस एक्टिंग करते देख पाएंगे।
खबरों की मानें तो ध्वनि भानुशाली अपने बड़े लॉन्च की तैयारी कर रही हैं और इस समय वह एक्टिंग और टेक्निक के अलग पहलुओं पर काम कर रही है। इस बात की पूरी संभावना है कि उनके पिता विनोद भानुशाली द्वारा उन्हें लॉन्च किया जाएगा।
विनोद भानुशाली ने हाल ही में टी-सीरीज छोड़ दी थी। टी-सीरीज के साथ 27 साल के लंबे जुड़ाव के बाद अपना खुदा का प्रोडक्शन हाउस ‘भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड’ को लॉन्च किया है।’
विनोद भानुशाली ने प्रोडक्शन बिजनेस में आने के बाद एक फिल्म ‘जनहित में जारी’ की घोषणा की थी। इस फिल्म में नुसरत भरूचा नजर आएंगी। वहीं, ‘भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड’ ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ एक प्रोजेक्ट का अनाउंस किया है।
https://www.instagram.com/p/CazXne1NO60/?utm_source=ig_web_copy_link
