वाराणसी: होली और शब-ए-बारात को लेकर नगर निगम ने की तैयारियां, दिये यह खास निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

वाराणसी। शुक्रवार को होली के साथ मुस्लिमों की शब-ए रात भी मनाई जाएगी। एक ही दिन दोनों त्योदार होने के चलते प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। पुलिसवालों की छुट्टियां केंसल कर दी गई हैं। होली के पूर्व होने वाले होलिका दहन के तत्काल बाद सड़क पर पड़े राख की सफाई से लेकर शब-ए-बारात …

वाराणसी। शुक्रवार को होली के साथ मुस्लिमों की शब-ए रात भी मनाई जाएगी। एक ही दिन दोनों त्योदार होने के चलते प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। पुलिसवालों की छुट्टियां केंसल कर दी गई हैं। होली के पूर्व होने वाले होलिका दहन के तत्काल बाद सड़क पर पड़े राख की सफाई से लेकर शब-ए-बारात पर सफाई को लेकर योजना तैयार की गई है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एनपी सिंह ने एसएफआईको को निर्देश दे दिए हैं।

होली के त्योहार को देखते हुए आज दुकानें एवं वाणिज्य अधिष्ठान सुबह 8 बजे से रात्रि 11 बजे तक खुला रहेगा। डीएम कौशल राज शर्मा ने यह आदेश देते हुए कहा कि संबंधित दुकानों और वाणिज्य संस्थानों के कर्मचारियों से निर्धारित अवधि से अधिक घंटे कार्य लिए जाने पर दोगुना वेतन दर से वेतन का भुगतान करना होगा। उन्होंने बताया है कि होली पर्व 18 मार्च को है।

डॉ. NP सिंह ने बताया कि शहर के 1642 जगहों पर आज होलिका दहन किया जाएगा। इन सभी जगहों पर होलिका के चारों ओर चूने का छिड़काव किया जाएगा। उन्होंने बताया कि होली के दिन शहर के कई हिस्सों से जुलूस का आयोजन किया जाता है, इसके अलावा शब-ए-बारात को देखते हुए शहरी क्षेत्रों के सभी मस्जिदों और कब्रिस्तानों के पास साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने का निर्देश दिया गया है।

होली के दिन होने वाली हुड़दं को ध्यान में रखते हुए महिला सफाई कर्मियों को अवकाश दिया गया है। होली की पूर्व संध्या से लेकर होली की दोपहर तक नगर निगम के पुरुष सफाई कर्मी ही सफाई करेंगे।

इसके लिए उन्होंने सभी एसएफआई को पहले से ही पुरुष सफाईकर्मियों की तैनाती करने के साथ ही सफाईकर्मियों संग समन्वय स्थापित कर हर हाल शहर की सफाई कराना सुनिश्चित करने का निर्देश है। दिया है।

पढ़ें- मौतों को नकारने में जुटा प्रशासन, देवरा भूरा के बाड़े में चार और गोवंशों की गई जान

संबंधित समाचार