बरेली: कड़ी सुरक्षा के बीच निकलेगी श्रीराम बारात

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला बड़ी बमनपुरी में आयोजित श्रीरामलीला के तहत गुरुवार को होली के रंगों के बीच राम बारात निकाली जाएगी। रामबारात में किसी तरह की खुराफात न हो इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राम बारात की सुरक्षा में तीन सीओ, 20 इंस्पेक्टर, 30 दरोगा और 500 पुलिस के …

बरेली, अमृत विचार। शहर के मोहल्ला बड़ी बमनपुरी में आयोजित श्रीरामलीला के तहत गुरुवार को होली के रंगों के बीच राम बारात निकाली जाएगी। रामबारात में किसी तरह की खुराफात न हो इसलिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राम बारात की सुरक्षा में तीन सीओ, 20 इंस्पेक्टर, 30 दरोगा और 500 पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। पीएसी के जवानों को रिजर्व में रखा गया है। खुफिया निगरानी के लिए कुछ पुलिस कर्मी सादा कपड़ों में हुरियारों की भीड़ में शामिल रहेंगे।

श्रीराम बारात कोतवाली क्षेत्र के बड़ी बमनपुरी मोहल्ले से शुरू होगी, जो मलूकपुर चौराहा, बिहारीपुर, घंटाघर, कुतुबखाना, जिला अस्पताल, नावल्टी चौराहा, रोडवेज, कालीबाड़ी, शाहमतगंज, साहू रामस्वरूप कॉलेज, बांस मंडी, कुतुबखाना, बड़ा बाजार, किला, किला रेलवे फाटक, दूल्हा मियां की मजार, सिटी स्टेशन के सामने, सिटी सब्जी मंडी हाेते हुए बड़ी बमनपुरी मोहल्ला लौटकर समाप्त होगी।

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि गुरुवार को निकलने वाली राम बारात में कड़ी सुरक्षा रहेगी। सीओ सिटी स्वेता कुमारी यादव पुलिस टीम के साथ राम बारात के आगे रहेंगी। राम बारात की सुरक्षा में महिला पुलिस को भी लगाया गया है। एसएसपी ने बताया कि रामबारात में शुरूआत से अंत तक पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा।

जुलूस के आगे पीछे और बीच में पुलिस बल रहेगा। जुलूस के रास्ते में पड़ने वाले संवेदनशील इलाकों में पुलिस कर्मियों को घरों की छत पर तैनात किया जाएगा। खुफिया एजेंसियों को भी अलर्ट कर दिया गया है।

ड्रोन कैमरे से होगी राम बारात की निगरानी

श्रारीम बारात में खुराफातियों पर नजर रखने के लिए पुलिस नगर निगम के ड्रोन कैमरों की मदद लेगी। इन कैमरों से जुलूस के साथ शहर के हालात पर नजर रखेगी। ड्रोन जुलूस के आगे आगे चलकर संदिग्ध लोगों पर नजर रखेगा। इसके साथ ही नगर निगम के कैमरों से भी पुलिस लोगों पर नजर बनाए रहेगी।

ये भी पढ़ें-

बरेली: एडीजी कार्यालय में पुलिस अफसरों ने खेली होली

संबंधित समाचार