बरेली: मकान हड़पने को पत्नी के मानसिक बीमार होने के छपवाए पोस्टर
बरेली, अमृत विचार। मकान बेचकर रकम हड़पने के लिए युवक ने पत्नी को मानसिक बीमार बता कर बेटी और पत्नी की गुमशुदगी के पोस्टर छपवाकर चिपकवा दिए। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की, मगर सुनवाई नहीं हुई। मामला राज्य महिला आयोग पहुंचा तो पुलिस हरकत में आई। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली। किला …
बरेली, अमृत विचार। मकान बेचकर रकम हड़पने के लिए युवक ने पत्नी को मानसिक बीमार बता कर बेटी और पत्नी की गुमशुदगी के पोस्टर छपवाकर चिपकवा दिए। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत की, मगर सुनवाई नहीं हुई। मामला राज्य महिला आयोग पहुंचा तो पुलिस हरकत में आई। आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज निवासी रूबी खान ने बताया कि उनकी शादी 16 साल पहले बाकरगंज के अफसर अली से हुई थी। उनके एक बेटा व दो बेटियां हैं। 2017 में उन्होंने क्षेत्र में 50 वर्गगज में बना एक मकान खरीदा था। उसी में वह परिवार के साथ रहती थीं। वहीं उनकी गैर मौजूदगी में पति दोस्तों को बुलाकर हंगामा करते थे।
आरोप है कि विरोध करने पर पति उनके साथ मारपीट करते थे। कुछ समय पहले गलत संगत के चलते पति ने मकान बेचकर रुपये देने की मांग शुरू कर दी। आरोप है कि पति ने छोटी बेटी को जबरन अपने पास रोका और उनका एक्सीडेंट कराकर मरवाने की धमकी देते हुए घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं पति ने उनकी बेटी व उनके गुमशुदगी के पोस्टर छपवाकर चिपकवा दिए।
साथ ही पोस्टरों में उन्हें मानसिक बीमार बताया गया। घर होने के बावजूद दर-दर भटक रहीं रूबी खान ने किला पुलिस से शिकायत की, मगर सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़िता ने राज्य महिला आयोग में गुहार लगाई । आयोग के निर्देश पर पुलिस ने अफसर अली, शबाना , गौहर हुसैन उर्फ बॉबी, खालिद समेत आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
