परीक्षा का पर्चा लीक होने पर महाराष्ट्र में स्कूलों के होंगे पंजीकरण रद्ध

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री वर्षा गायकवाड ने बुधवार को कहा कि सरकार 10वीं कक्षा का परीक्षा प्रश्नपत्र लीक करने में शामिल पाए जाने पर स्कूल का पंजीकरण निलंबित करेगी। राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री ने विधान परिषद के कुछ सदस्यों के एक सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही। गायकवाड ने कहा कि …

मुंबई। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री वर्षा गायकवाड ने बुधवार को कहा कि सरकार 10वीं कक्षा का परीक्षा प्रश्नपत्र लीक करने में शामिल पाए जाने पर स्कूल का पंजीकरण निलंबित करेगी। राज्य की स्कूल शिक्षा मंत्री ने विधान परिषद के कुछ सदस्यों के एक सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही।

गायकवाड ने कहा कि यदि कोई स्कूल 10वीं कक्षा की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक करने में शामिल पाया जाता है, तो उसका पंजीकरण समाप्त कर दिया जाएगा। यदि कोई स्कूल छात्रों को परीक्षा के दौरान उत्तरों की नकल करने की अनुमति देता है, तो शिक्षा विभाग अगली बार वहां परीक्षा नहीं आयोजित करेगा।

मंत्री ने सदन को यह भी बताया कि अहमदनगर में एक स्कूल, जिसने छात्रों को उत्तर की नकल करने की अनुमति दी थी, पंजीकरण समाप्त किया जाएगा। जल्द ही इस संबंध में एक आधिकारिक आदेश जारी किया जाएगा।

वहीं मंत्री ने कहा कि राज्य का स्कूल शिक्षा विभाग परीक्षाओं के आयोजन के लिए पहले ही गृह विभाग से अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने का अनुरोध कर चुका है, क्योंकि हर स्कूल में अब एक परीक्षा केंद्र है।

 

यह भी पढ़ें-

मुंडा का विपक्ष पर हमला- जनजातीय समाज का सिर्फ वोटबैंक के लिए किया इस्तेमाल

संबंधित समाचार