बरेली: ट्रेन में मेडिकल की छात्रा के साथ अश्लील हरकत, सिटी स्टेशन पहुंचते ही आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बरेली, अमृत विचार। आगरा से चलकर रामनगर को जाने वाली आगरा फोर्ट रामनगर एक्सप्रेस में मेडिकल की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा ने बरेली सिटी स्टेशन पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में आगे की जांच पड़ताल की …

बरेली, अमृत विचार। आगरा से चलकर रामनगर को जाने वाली आगरा फोर्ट रामनगर एक्सप्रेस में मेडिकल की छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा ने बरेली सिटी स्टेशन पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।

इज्जतनगर की एक कॉलोनी की रहने वाली है छात्रा
दरअसल, इज्जतनगर थाना क्षेत्र के एक कॉलोनी की रहने वाली छात्रा आगरा में मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। होली पर आगरा से अपने घर आगरा फोर्ट रामनगर एक्सप्रेस से बरेली आ रही थी। आरोप है कि इसी बीच उसकी सामने वाली सीट पर बैठा ऊधमसिंह नगर के रुद्रपुर का रहने वाला एक व्यक्ति छात्रा के सामने अश्लील हरकतें करने लगा। साथ ही कई अश्लील इशारे भी किए। छात्रा का आरोप है कि जब वह सो रही थी उस वक्त आरोपी ने उसे छूने की भी कोशिश की।

पिता को फोन कर बुलाया स्टेशन
आरोपी युवक की हरकतों को देखने के बाद डरी सहमी छात्रा ने अपने पिता को फोन कर दिया। उसने अपने पिता को जल्द से जल्द स्टेशन पहुंचने के लिए कहा। जिसके बाद छात्रा ने बरेली सिटी जीआरपी थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। जीआरपी ने आरोपी को गिरफ्तार जेल भेज दिया है। मामले में आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें-

लखीमपुर-खीरी: 21694 बच्चों व 6352 गर्भवती महिलाओं का हुआ टीकाकरण

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर
प्राप्त की गई डिग्री केवल शैक्षणिक उपलब्धि नहीं, बल्कि समाज के प्रति नैतिक दायित्व का प्रतीक है : केजीएमयू के 21वां दीक्षांत समारोह में बोलीं आनन्दी बेन पटेल