हल्द्वानी: शास्त्रीय गायकी से युवा फनकारों ने बिखेरे होली के रंग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। इन दिनों हर तरफ रंगों के त्योहार होली की धूम मची है। हल्द्वानी के नृत्याकृति डिवाइन आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी से जुड़े युवाओं ने होली से जुड़े एक से बढ़कर शास्त्रीय गीतों की प्रस्तुतियों से हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया। युवाओं ने रागों पर आधारित एकल और संयुक्त प्रस्तुतियां …

हल्द्वानी, अमृत विचार। इन दिनों हर तरफ रंगों के त्योहार होली की धूम मची है। हल्द्वानी के नृत्याकृति डिवाइन आर्ट एंड कल्चर सोसाइटी से जुड़े युवाओं ने होली से जुड़े एक से बढ़कर शास्त्रीय गीतों की प्रस्तुतियों से हर किसी को झूमने पर मजबूर कर दिया। युवाओं ने रागों पर आधारित एकल और संयुक्त प्रस्तुतियां दीं।

होली गीत पर ग्रुप के साथ नृत्य प्रस्तुति देतीं नृत्याकृति की निदेशिका जया पाठक।

इस दौरान खुशी टंडन ने राग खमाज में ‘मैं तो खेलूंगी उन्हीं संग होली’, पूजा पंत ने राग काफी में ‘अखियन पड़त गुलाल’ , साक्षी तिवारी ने ‘मारत मोहे नैनन में पिचकारी’, भावेश पांडे ने ‘होली खेले रघुवीरा’ जैसे गीतों की प्रस्तुतियों से माहौल में रंग भर दिए।

कार्यक्रम में छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुति से समा बांध दिया।

तानिया मिश्रा, पूजा पांडे, मीनाक्षी उपाध्याय, दीप्ति जोशी ने ‘रंग रसिया’ गीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। निदेशिका जया पाठक के साथ प्रतिभा पंत, नीरू और पूजा बिष्ट ने ‘मेरा मुर्शीद खेले होली’ पर नृत्य प्रस्तुति दी। तबले पर पंकज आर्य ने संगत दी। इस मौके पर संस्कृतिकर्मी गौरीशंकर कांडपाल, प्रमोद पांडे, मनोज बोरा, राधा टंडन, चारु तिवारी, अंकित आदि मौजूद रहे।

संबंधित समाचार