कानपुर: विधान भवन में अपराधी के साथ सपा विधायकों की फोटो वायरल होने से मचा हड़कंप, जानें क्या है पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

कानपुर। विधानसभा भवन में अपराधी के साथ तीन सपा विधायकों के साथ फोटो वॉयरल होते ही सपा के गुंडा पार्टी होने की छवि एक बार फिर चर्चा में आ गयी। गैंगेस्टर अपराधी का विधायकों के साथ वीडियो भी वायरल हुआ है। फोटो और वीडियो विधानसभा कूप का है। बताते हैं कि गैंगेस्टर अपराधी एक सपा …

कानपुर। विधानसभा भवन में अपराधी के साथ तीन सपा विधायकों के साथ फोटो वॉयरल होते ही सपा के गुंडा पार्टी होने की छवि एक बार फिर चर्चा में आ गयी। गैंगेस्टर अपराधी का विधायकों के साथ वीडियो भी वायरल हुआ है। फोटो और वीडियो विधानसभा कूप का है। बताते हैं कि गैंगेस्टर अपराधी एक सपा विधायक का पक्का दोस्त है। वायरल फोटो में कानपुर से तड़ीपार अपराधी महफूज अख्तर सपा के नवनिर्वाचित विधायक हसन रूमी, इरफान सोलंकी और अमिताभ बाजपेई के साथ साफ दिखायी पड़ रहा है।

महफूज अख्तर बसपा नेता पिंटू सेंगर की हत्या का आरोपी है। इस हत्याकांड के सिलसिले में महफूज अख्तर और उसके भाई सऊद अख्तर पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी। इसके अलावा महफूज पर उन्नाव पुलिस ने भी गैंगस्टर की कार्रवाई की है।

कानपुर के तीनों सपा विधायकों के साथ कार मैं बैठकर विधानसभा भवन पहुंचा अपराधी से किस विधायक की दोस्ती है। या तीनों सपा विधायक उसके दोस्त हैं। इन सवालों से अब तीनों सपा विधायक बच रहे हैं। बताते हैं कि इनका फोटो और वीडियो वायरल करने वाले विधायक भी सवालों से बच रह हैं। तीनों कहते हैं कि वे नहीं जानते हैं कि अपराधी किसके साथ और कैसे विधानसभा भवन पहुंचा।

सपा विधायक इरफान सोलंकी का कहना है,कि जीतने पर लोग बधाई देते हैं। उन्हीं में से कोई होगा तो उन्हें नहीं पता। वह (महफूज अख्तर) बधाई देने आया होगा तो उनकी मुलाकात हो गई। वह विधानसभा में कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं है। वहीं सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का कहना है कि मैं नहीं जानता कि गैंगेस्टर विधानसभा तक कैसे पहुंचा इसकी जानकारी नहीं है। यह सुरक्षा का विषय है जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। हसन रूमी से बात नहीं हो सकी। सपा जिला अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने पूरे मामले पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। वह सिर्फ इतना बोले कि यह विधयकों का व्यक्तिगत मामला है इस संदर्भ में आप उनसे ही बात कर सकते हैं।

यह भी पढ़े-20 लाख रुपये की ईनामी नक्सल द‍ंपति ने गडचिरोली में आत्मसमर्पण किया

संबंधित समाचार