20 लाख रुपये की ईनामी नक्सल द‍ंपति ने गडचिरोली में आत्मसमर्पण किया

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में एक नक्सल दंपति ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। दंपति के सिर पर 20 लाख रुपये तक का ईनाम था। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि एटापल्ली तहसील में गडेरी गांव निवासी दीपक उर्फ मुंशी रामसू इशतम (34) और उसकी पत्नी शंबट्टी नेवरू …

गढ़चिरौली। महाराष्ट्र के नक्सल प्रभावित गढ़चिरौली जिले में एक नक्सल दंपति ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। दंपति के सिर पर 20 लाख रुपये तक का ईनाम था। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि एटापल्ली तहसील में गडेरी गांव निवासी दीपक उर्फ मुंशी रामसू इशतम (34) और उसकी पत्नी शंबट्टी नेवरू आलम (25) ने गढ़चिरौली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अंकित गोयल के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। आलम छत्तीसगढ़ के हिडवाडा की रहने वाली है।

उन्होंने बताया कि दंपति पर कुल मिलाकर 20 लाख रुपये तक का ईनाम था। अधिकारी के मुताबिक, दीपक, मंडल समिति का सदस्य और प्लाटून नंबर 21 का कमांडर था जबकि उसकी पत्नी आलम उसकी प्लाटून की सदस्य थी। पुलिस के मुताबिक, दीपक तीन हत्याओं, आठ मुठभेड़ों और आगजनी की दो घटनाओं में शामिल था। उसने घात लगाकर छह हमले भी किए थे, जिनमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में 31 पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी।

उसने बताया कि इसी तरह, आलम सुरक्षा बलों के साथ दो मुठभेड़ों में शामिल थी। अधिकारी ने बताया कि दीपक को छह लाख रुपये मिलेंगे जबकि उसकी पत्नी को ढाई लाख रुपये मिलेंगे। इसके अलावा पुनर्वास के लिए जोड़े को डेढ़ लाख रुपये की अतिरिक्त सहायता प्रदान की जाएगी।

ये भी पढ़ें-

कर्नाटक में ACB की ताबडतोड़ छापेमारी, 18 अधिकारियों से नकदी, संपत्ति बरामद

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर
लखनऊ, कन्नौज, इटावा और वाराणसी में मिलिट्री स्कूल खोले जाने चाहिए : अखिलेश यादव
वाराणसी रेंज में पहली बार शुरू हुई व्हाट्सएप ‘बॉट’ सेवा, अब गुमनाम तरीके से दें अपराध की खबर