बहराइच: बच्चों के कोविड टीकाकरण अभियान का डीएम ने किया शुभारम्भ

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

बहराइच। जिलाधिकारी ने कोविड टीकाकरण के छठवें अभियान का शुभारंभ ट्रामा सेंटर में फीता काटकर किया। डीएम की मौजूदगी में बच्चों को टीका लगाया गया। ट्रामा सेंटर में बुधवार को जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने अभियान का शुभारंभ किया। डीएम ने अपने समक्ष ब्यूटी सोनी व वैष्णवी गुप्ता को कार्बीवैक्स की वैक्सीन लगवाई। इस दौरान …

बहराइच। जिलाधिकारी ने कोविड टीकाकरण के छठवें अभियान का शुभारंभ ट्रामा सेंटर में फीता काटकर किया। डीएम की मौजूदगी में बच्चों को टीका लगाया गया।

ट्रामा सेंटर में बुधवार को जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने अभियान का शुभारंभ किया। डीएम ने अपने समक्ष ब्यूटी सोनी व वैष्णवी गुप्ता को कार्बीवैक्स की वैक्सीन लगवाई। इस दौरान टीकाकरण कराने वाली बच्चियों को चिप्स व चाकलेट का वितरण भी किया।

ट्रामा सेण्टर में स्थापित सेल्फी प्वाइण्टर में जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि जिस प्रकार से अभी तक कोविड टीकाकरण में जनपद वासियों ने उत्साह पूर्वक भाग लेकर शत प्रतिशत टीकाकरण कराया है उसी प्रकार से 12 से 14 वर्ष के बच्चे भी अपना शत प्रतिशत टीकाकरण कराएं।

ब्यूटी सोनी व वैष्णवी गुप्ता ने भी लक्षित वर्ग के सभी बच्चों से टीकाकरण कराने की अपील की। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. सतीश कुमार सिंह ने बताया कि बच्चों को लगने वाली कार्बीवैक्स वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है। कोविड संक्रमण से पूरी सुरक्षा प्रदान करने के लिए इस वैक्सीन की भी दो डोज़ 28 दिन के अंतराल पर दी जाएगी।

जिला स्वास्थ्य, शिक्षा एवं  सूचना अधिकारी बृजेश सिंह ने बताया कि जनपद में 12 से 14 वर्ष आयु के 1.47 लाख से अधिक बच्चों को कोविड टीकाकरण से आच्छादित करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने लोगों से होली मानते समय कोविड प्रोटोकाल पालन करने की अपील की। बताया कि रंगों के पर्व होली में खुशियां कम न हो इसलिए हाथों को बार बार साबुन से धुलते रहें , मास्क का प्रयोग करें व लोगों से उचित दूरी बनाए रखें।

इस अवसर पर  अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. जयन्त कुमार, डा. अनिल कुमार, अर्बन नोडल डा पीके वर्मा, अधीक्षक  पयागपुर डा. संदीप मिश्रा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

संबंधित समाचार