बहराइच: विज्ञान मॉडल और क्विज प्रतियोगिता में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा
बहराइच। कैसरगंज के सिदरखा के विमला देवी बाल विद्या मंदिर में स्वच्छ पर्यावरण व स्वस्थ जीवन प्रबंधन के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह विसेन रहे। मां सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई । विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गान एवं …
बहराइच। कैसरगंज के सिदरखा के विमला देवी बाल विद्या मंदिर में स्वच्छ पर्यावरण व स्वस्थ जीवन प्रबंधन के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह विसेन रहे। मां सरस्वती की पूजा अर्चना के पश्चात कार्यक्रम की शुरुआत की गई ।
विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गान एवं सांस्कृतिक प्रस्तुति प्रदान की। अतिथियों का सम्मान जिला समन्वयक डॉ नंद कुमार शुक्ला ने किया। सभी अतिथियों ने विद्यार्थियों के मॉडलों व पोस्टरों का अवलोकन किया। विद्यार्थियों के मॉडल एवं पोस्टरों की प्रशंसा करते हुए ब्लॉक प्रमुख महोदय ने बाल वैज्ञानिकों को अधिक से अधिक वैज्ञानिक दृष्टिकोण उत्पन्न करने के लिए प्रेरित करते हुए विद्यार्थियों को विज्ञान की सभी प्रतियोगिताओं में प्रतिभागता प्रदर्शित करने के लिए कहा। उन्होंने ऐसे जागरूक कार्यक्रम के लिए जिला विज्ञान क्लब जिला समन्वयक के कार्यों की प्रशंसा की।
जिला समन्वयक ने बताया कि वैज्ञानिक जागरूकता कार्यक्रम के विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में विभिन्न विद्यालयों के 235 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में 18, क्विज मे 150 , पोस्टर प्रदर्शनी में 136 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक मंडल की भूमिका का निर्वहन कमलेश कुमार वर्मा व संजय कुमार ने किया। विद्यार्थियों ने मॉडल, सोलर सिस्टम, पाचन तंत्र, पवन चक्की, मिसाइल, स्मार्ट गिलास, किडनी, रक्त संचरण यंत्र आदि बनाए। विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पलक गौड़ , द्वितीय स्थान नीतीश कुमार एवं तृतीय स्थान आयुष ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अनुष्का सिंह, द्वितीय स्थान जान्हवी सिंह एवं तृतीय स्थान नेहा सिंह व देवांश विक्रम सिंह ने प्राप्त किया। क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान साक्षी सिंह , द्वितीय स्थान प्रीति वर्मा एवं तृतीय स्थान स्वाति वर्मा को मिला। सभी विजयी एवं समस्त प्रतिभागियों को जिला विज्ञान क्लब की ओर से पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा प्रदान किए गए।
समापन समारोह में ब्लॉक प्रमुख संदीप सिंह ने कहा कि यह कार्यक्रम विकास खंड के बच्चों के लिए वरदान की तरह है , जिससे बच्चों को वैज्ञानिक विधा से परिचित होने में आसानी होगी। इस तरह के कार्यक्रम नई सोच का विकास करते हैं। केडीवी के पूर्व असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बच्चों को पर्यावरण से जुड़े रहस्य से अवगत कराते हुए आने वाले समय की चुनौतियों पर प्रकाश डाला। संचालन ने देवेंद्र कुमार उपाध्याय ने किया। इस दौरान बेनीमाधव सिंह, अरुणेंद्र सिंह, राजेश मिश्रा, दिलीप कुमार, दीपक वर्मा, शिवनाथ गौतम, नागेंद्र कुमार रवि, चंद्रभान सिंह एवं समस्त विद्यालय परिवार आदि उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य शैलेन्द्र विक्रम सिंह ने सभी का आभार जताया।
यह भी पढ़े-प्रयागराज: हथौड़ा बारात का आज होगा शुभारंभ, महामंडलेश्वर टीना मां होंगी मुख्य अतिथि
