हरदोई: छाने लगा होली का रंग, स्कूलों में छुट्टियां होते ही बच्चों ने उड़ाया अबीर गुलाल
हरदोई। जिले में होली का रंग पूरे शबाब पर है ।बुधवार को विद्यालयों में अंतिम दिन होने के कारण बच्चों ने छुट्टी होने पर जमकर गुलाल अबीर उड़ाया। गौरतलब हो कि परिषदीय विद्यालयों सहित अनेक शिक्षण संस्थाओं में बुधवार को पढ़ाई करने के बाद होली की छुट्टी बोल दी गई। छुट्टी होते ही विद्यालयों में …
हरदोई। जिले में होली का रंग पूरे शबाब पर है ।बुधवार को विद्यालयों में अंतिम दिन होने के कारण बच्चों ने छुट्टी होने पर जमकर गुलाल अबीर उड़ाया। गौरतलब हो कि परिषदीय विद्यालयों सहित अनेक शिक्षण संस्थाओं में बुधवार को पढ़ाई करने के बाद होली की छुट्टी बोल दी गई। छुट्टी होते ही विद्यालयों में जमकर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली का त्यौहार मनाया। यही नहीं नन्हे-मुन्ने अपने गुरुजनों को भी तिलक लगाकर उनसे आशीर्वाद प्राप्त किया। छुट्टी के दौरान रंग गुलाल उड़ाते बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा था वही
महंगाई के बावजूद बाजारों में जमकर भीड़ है। नगर के बड़ा चौराहा ,छोटा चौराहा पिहानी चुंगी, नुमाइश चौराहा सहित कई प्रमुख चौराहों पर दिन में कई कई बार जाम की स्थिति बन रही है। हालांकि जिला प्रशासन जाम को हटवाने में पूरी तरह मुस्तैद है ,लेकिन बाजारों में बड़ी ग्राहकों की संख्या जिला प्रशासन के इंतजामों पर पानी फेर रही है।
बताते चलें कि पिछले 2 सालों से करोना के चलते लोग होली का त्यौहार मन मुताबिक नहीं मना पा रहे थे। इस बार करोना से राहत होने पर लोग जमकर त्यौहार का आनंद उठा रहे हैं ।हालांकि खाद्य पदार्थ सहित विभिन्न चीजों पर महंगाई की मार है लेकिन त्यौहार के उत्साह ने महंगाई को पीछे कर दिया है।
पढ़ें-संभल: मोबाइल टॉवर रहते थे इन चोरों के टारगेट, आखिरकार चढ़े पुलिस के हत्थे
