बहराइच: बैंक कर्मचारियों की मनमानी से नाराज उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
![बहराइच: बैंक कर्मचारियों की मनमानी से नाराज उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन](https://www.amritvichar.com/media/2022-03/whatsapp-image-2022-03-16-at-13.-2.jpg)
बहराइच। चाकू जोत गांव में स्थित आर्यावर्त बैंक में बुधवार को काफी संख्या में लोग लेनदेन के लिए पहुंचे। लेकिन कर्मचारियों की लचर व्यवस्था से लेनदेन नहीं हो सका। बैंक में ही लोगों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। हुजूरपुर विकासखंड के चाकू जोत में स्थित आर्यावर्त बैंक शाखा में कर्मचारियों के मनमानी …
बहराइच। चाकू जोत गांव में स्थित आर्यावर्त बैंक में बुधवार को काफी संख्या में लोग लेनदेन के लिए पहुंचे। लेकिन कर्मचारियों की लचर व्यवस्था से लेनदेन नहीं हो सका। बैंक में ही लोगों ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।
हुजूरपुर विकासखंड के चाकू जोत में स्थित आर्यावर्त बैंक शाखा में कर्मचारियों के मनमानी की वजह से खाताधारक परेशान हैं। बुधवार को चाकूजोत में स्थित आर्यावर्त शाखा में खाताधारकों होली के त्यौहार के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्र के महिलाएं वा वृद्ध त्यौहार मनाने के लिए पैसों की जरूरतों को देखते हुए बैंक गए थे।
सुबह 10:00 बजे से ही खाताधारक पासबुक जमा कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। लेकिन कर्मचारियों के मनमाने रवैया से खाताधारकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से ही कर्मचारी बिजली न आने की बहाने बाजी कर लोगों को टरकाते रहे। जनरेटर और बैट्रा के बारे में जब खाताधारकों ने पूछा तो कर्मचारी यह कहकर लोगों को टरकाते रहे कि जनरेटर में खराबी आ गई है।बैटरी जल गया।
आखिरकार खाता धारको का सब्र टूट गया और खाताधारक हंगामा करने लगे। सूचना पर पहुंचे पत्रकारों ने जब मामले को उठाया तब कर्मचारी हरकत में आने लगे और पास के चौराहे से खड़े जेनरेटर को खुद धक्का लगाकर बैंक तक पहुंचाया, तब जाकर बैंक का कार्य फिर से शुरू हुआ। तब लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान रामादेवी, पराना, ललिता, नजमा, अनीता, मूर्ति, गंगाराम, भीमसेन महादेव, महावीर, दुलारी, लीलावती, सीता, ननकाई आदि खाताधारक मौजूद रहे।
यह भी पढ़े-अयोध्या: जिला जज ने लीगल एड क्लीनिक का किया उद्घाटन, अब मिलेगी मुफ्त विधिक सहायता