बलिया: होली पर चालक-परिचालक की छुट्टियां हुईं निरस्त, प्रोत्साहन राशि देने की बनाई गई योजना
बलिया। होली के त्योगार के लिए घर लौट रहे लोगों को ट्रेनों और बसों में जमकर भीड़ मिल रही है। इसकी तैयारी परिवहन निगम ने कर ली है। परिवहन निगम ने विषेश सुविधा दी है। बता दें,चालक-परिचालक के साथ अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त कर दी गई है। वहीं लगातार ड्यूटी करने के …
बलिया। होली के त्योगार के लिए घर लौट रहे लोगों को ट्रेनों और बसों में जमकर भीड़ मिल रही है। इसकी तैयारी परिवहन निगम ने कर ली है। परिवहन निगम ने विषेश सुविधा दी है। बता दें,चालक-परिचालक के साथ अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों की छुट्टी निरस्त कर दी गई है। वहीं लगातार ड्यूटी करने के चलते कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देने की भी योजना बनाई गई है।
परिवहन विभाग के क्षेत्रीय सहायक प्रबंधक राकेश श्रीवास्तव ने बताया, जनपद के सभी चालकों और परिचालकों की छुट्टियों को 13 मार्च से 22 मार्च तक निरस्त कर दिया गया है।
बताया कि इस अवधि में चालकों और परिचालकों को लगातार 9 दिनों तक ड्यूटी करने पर एक मुश्त 3,150 और 10 दिनों तक ड्यूटी करने पर 4 हजार रुपए बतौर प्रोत्साहन दिया जाएगा।
उनका कहना है, संविदा पर तैनात चालक-परिचालक को मानक से अधिक किमी अर्जित करने पर 55 पैसा प्रति किमी अतिरिक्त मिलेगा। प्रोत्साहन योजना में वर्कशॉप व बस स्टेशन पर काम करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी मानक के हिसाब से भुगतान होगा।
पढ़ें- गौतम बुद्ध नगर: तांत्रिक ने कहा बलि से होगे देवता खुश, शादी के लिए परेशान युवक ने की नरबलि की तैयारी
