शाहजहांपुर: लाल साहब जुलूस के रूट वाली छतों पर हुई निगरानी

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

शाहजहांपुर/रौसर कोठी, अमृत विचार। लाट साहब के जुलूस के मद्देनजर एसपी एस आनंद ने फोर्स के साथ ड्रोन कैमरे के जरिए छतों की निगरानी की। पूरे रूट पर पैदल मार्च निकालकर सभी से शांति व्यवस्था कायम रखने एवं जुलूस के सकुशल संचालन में सहयोग की अपील की। वहीं देर शाम वाल्मीकि बस्ती में पीस कमेटी …

शाहजहांपुर/रौसर कोठी, अमृत विचार। लाट साहब के जुलूस के मद्देनजर एसपी एस आनंद ने फोर्स के साथ ड्रोन कैमरे के जरिए छतों की निगरानी की। पूरे रूट पर पैदल मार्च निकालकर सभी से शांति व्यवस्था कायम रखने एवं जुलूस के सकुशल संचालन में सहयोग की अपील की। वहीं देर शाम वाल्मीकि बस्ती में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया।

मंगलवार की शाम एसपी एस आनंद ने जुलूस के रूट सराय काइयां तिराहे से पुत्तू लाल चौराहे तक ड्रोन कैमरा के जरिए छतों को चेक किया। उन्होंने अधीनस्थों को निर्देश दिए कि रूट की विशेष तौर पर निगरानी की जाए। छतों पर ईंट पत्थर आदि रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए। किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। इसके बाद उन्होंने फोर्स के साथ पैदल मार्च किया। रास्ते में पड़ने वाले लोगों से जुलूस के सकुशल संचालन के लिए सहयोग की अपील करते हुए कहा कि होली का त्यौहार आपसी भाईचारे का त्यौहार है। ऐसे में मनमुटाव को बुलाकर प्रेम पूर्वक त्यौहार मनाना चाहिए। चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेगा।

देर शाम बाल्मीकि बस्ती में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया इसमें एसपी सिटी संजय कुमार ने संभ्रांत नागरिकों से कहा कि होली के पर्व पर शांति व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए पुलिस का सहयोग करें। प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। किसी भी प्रकार की अराजकता नहीं होने दी जाएगी। इस मौके पर एडीएम फाइनेंस गिरिजेश कुमार चौधरी, सीओ सिटी सरवर्णन टी, प्रभारी निरीक्षक थाना रामचंद्र मिशन रवि कुमार, अपराध निरीक्षक अमित पांडेय आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें-

पीलीभीत: जंगल में नहीं ठहरने देंगे श्रद्धालु, मॉनिटरिंग को लगाई जाएंगी टीम

संबंधित समाचार