UTET Result: उत्तराखंड टीईटी का परीक्षा परिणाम घोषित
देहरादून, अमृत विचार। लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा यूटीईटी का परिणाम मंगलवार को जारी हो गया। यूटीईटी प्रथम का उत्तीर्ण प्रतिशत 20.20 जबकि यूटीईटी द्वितीय का 17.81 प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम www.ubse.uk.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। साल 2020 की यूटीईटी प्रथम (प्राइमरी) और द्वितीय (जूनियर) की परीक्षा 26 नवंबर 2021 …
देहरादून, अमृत विचार। लंबे इंतजार के बाद उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा यूटीईटी का परिणाम मंगलवार को जारी हो गया। यूटीईटी प्रथम का उत्तीर्ण प्रतिशत 20.20 जबकि यूटीईटी द्वितीय का 17.81 प्रतिशत रहा। परीक्षा परिणाम www.ubse.uk.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है।
साल 2020 की यूटीईटी प्रथम (प्राइमरी) और द्वितीय (जूनियर) की परीक्षा 26 नवंबर 2021 को 29 शहरों के 178 केंद्रों पर हुई थी। परीक्षा का आयोजन उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर ने किया था। लेकिन विधानसभा चुनाव के कारण आचार संहिता लगने की वजह से परिणाम घोषित नहीं हो पाया था। परीक्षा में शामिल सभी अभ्यर्थियों के अंकपत्र डाक द्वारा भेजे जाएंगे। परिषद के उपसचिव सीपी रतूड़ी ने बताया कि अभ्यर्थी यूटीईटी की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in से अंकपत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
