भगवान आदिनाथ के दर्शन करने पहुंचे राज्यपाल मंगुभाई पटेल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

दमोह। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आज दमोह जिले के प्रवास के दौरान प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल कुंडलपुर पहुंचकर भगवान आदिनाथ (बडे बाबा) के दर्शन किए। उन्होंने पूजा अर्चना कर प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए कामना की और यहां पहुंचे श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया। वहीं राज्यपाल पटेल का मंदिर ट्रस्ट के …

दमोह। मध्यप्रदेश के राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने आज दमोह जिले के प्रवास के दौरान प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल कुंडलपुर पहुंचकर भगवान आदिनाथ (बडे बाबा) के दर्शन किए। उन्होंने पूजा अर्चना कर प्रदेश की जनता की खुशहाली के लिए कामना की और यहां पहुंचे श्रद्धालुओं का अभिवादन भी किया।

वहीं राज्यपाल पटेल का मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिमा और पुस्तक भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, सुधा मलैया, विधायक पी एल तंतुवाय, कलेक्टर एस कृष्ण चेतन्य, पुलिस अधीक्षक डी आर तेनीवार समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

साथ ही राज्यपाल ने कुंडलपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया और प्रत्येक कक्ष की व्यवस्थाओं को देखा। पीएचसी में पदस्थ चिकित्सक और कर्मचारियों को मरीजों के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने और जिम्मेदारी के साथ दायित्व निर्वहन के निर्देश दिए।

 

 

यह भी पढ़ें-

सदन में नारेबाजी करने पर संयम लोढ़ा को निकाला बाहर

संबंधित समाचार