गौतम बुद्ध नगर: लिंक से ना देखें ‘द कश्मीर फाइल फिल्म’ आपका अकाउंट हो सकता है खाली- एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

गौतम बुद्ध नगर। द कश्मीर फाइल फिल्म के कई लिंक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। यह लिंक आपके फोन पर भी किसी वॉट्सऐप ग्रुप में आया होगा। जिसमें लिखा होगा कि एचडी में आप घर बैठे ही द कश्मीर फाइल फिल्म देख सकते हैं और ऐसे लिंक लगातार सोशल मीडिया पर वायरल …

गौतम बुद्ध नगर। द कश्मीर फाइल फिल्म के कई लिंक सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। यह लिंक आपके फोन पर भी किसी वॉट्सऐप ग्रुप में आया होगा। जिसमें लिखा होगा कि एचडी में आप घर बैठे ही द कश्मीर फाइल फिल्म देख सकते हैं और ऐसे लिंक लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसे ही लिंक को लेकर नोएडा के एक पुलिस अधिकारी ने एक बड़ी बात कही है। पूरे देश में एक अलग तरह का माहौल देखने को मिल रहा है। ज्यादातर शो हाउस फुल है। लोगों को इस फिल्म की टिकट तक नहीं मिल पा रही है।

एडिशनल डीसीपी ने किया ट्वीट लोगों ने किया ट्वीट में धन्यवाद

जिनमें द कश्मीर फाइल्स फिल्म देखने का दावा किया जा रहा है। अब इन्हीं लिंक को लेकर नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बड़ी बात कही है। रणविजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा कि द कश्मीर फाइल्स फिल्म को लेकर लिंक भेजे जा रहे हैं,  जोकि हैकर्स के द्वारा भेजे जा रहे हैं, वह आपके अकाउंट को भी खाली कर सकते हैं, इसलिए ऐसे लिंक से बचें।

नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह के द्वारा किए गए ट्वीट को लोगों ने भी जमकर रीट्वीट किया। लोगो ने कमेंट करते हुए रणविजय सिंह को धन्यवाद किया है। इस दौरान कई लोगो ने लिखा कि इस तरह के कई लिंक हमारे वॉट्सऐप पर आ रहे है। अलग-अलग तरह से इसको ग्रुप में शेयर किया जा रहा है। अब पुलिस अधिकारी के द्वारा जागरूक करने के लिए किए गए इस ट्वीट के बाद लोग जमकर ट्वीट में धन्यवाद दे रहे हैं।

यह भी पढ़े-बरेली में हादसा: डिवाइडर से टकराने के बाद पेड़ में जा घुसी रोडवेज बस, कई यात्री घायल

संबंधित समाचार