शाहजहांपुर: श्याम बाबा की शोभायात्रा में खूब उड़ा अबीर-गुलाल और इत्र
शाहजहांपुर, अमृत विचार। श्री श्याम मित्र मंडल, श्री श्याम सेवा समिति और श्री श्याम सखी परिवार के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को नगर में खाटू श्याम बाबा की भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में उमड़े बाबा के भक्तों अबीर-गुलाल के साथ फूलों की होली खेली और भजनों पर झूमते भक्तों ने खाटू नरेश का …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। श्री श्याम मित्र मंडल, श्री श्याम सेवा समिति और श्री श्याम सखी परिवार के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को नगर में खाटू श्याम बाबा की भव्य निशान शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में उमड़े बाबा के भक्तों अबीर-गुलाल के साथ फूलों की होली खेली और भजनों पर झूमते भक्तों ने खाटू नरेश का गुणगान किया।
होली चार दिन पहले मनाया जाने वाला 17वां श्री श्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत श्याम बाबा की निशान शोभायात्रा का शुभारंभ बाबा बनखंडीनाथ मंदिर से हुआ। शोभायात्रा में रथ पर श्याम बाबा का दरबार सजाया गया था। रंग-बिरंगे फूलों से सुसज्जित रथ पर भक्तगण प्रसाद वितरित कर रहे थे।
जगह-जगह श्रद्धालुओं ने बाबा भोग लगाकर पुष्पवर्षा की। शोभायात्रा में हजारों महिलाएं, पुरुष, युवा और बच्चे शामिल हुए, जो बाबा के निशान के रूप में सतरंगे निशान लेकर जय-जयकार करते चल रहे थे। रास्ते में भी महिलाएं और पुरुष एक-दूसरे को रंग लगाकर होली खेलते चल रहे थे। शोभायात्रा में महिलाओं और युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
रास्तें में श्रद्धालुओं ने इत्र, पुष्प और अबीर-गुलाल उड़ाकर बाबा के प्रति श्रद्धा प्रकट की। वहीं, शोभायात्रा में भजन मंडली भी वाद्य यंत्रों के साथ चल रही थी, जो भजन गाकर भक्तों को झूमने के लिए उत्साहित कर रही थी। बाबा के भजनों पर नाचते, गाते और झूमते भक्त मालखाना मोड़, कच्चा कटरा मोड़, चौक, चारखंभा, केरूगंज होते हुए प्रताप एन्क्लेव स्थित श्याम मंदिर पहुंचे।
वहां भी भक्तों ने बाबा के दर्शन कर भजनों पर जमकर डांस किया और एक-दूसरे से होली खेली। बाद में सभी ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया गया। आयोजन में कैलाश नारायण अग्रवाल, नारायण दास अग्रवाल, अरविंद कुमार अग्रवाल, कुंज बिहारी, हितेश अग्रवाल, संजय, रवि, मनीष, अमित, डॉ. गौरव कौशल, डॉ. रवि मोहन, डॉ. संगीता मोहन, ध्रुव सक्सेना, निखिल, रमन, कुलदीप, नीतू, पूजा, मीतू, जितेंद्र, अशोक अग्रवाल, गोविंद राम, रजत खन्ना, अमित शर्मा, दिवाकर मिश्रा, अंशुमान अग्रवाल, रामचंद्र सिंघल, प्रेम अग्रवाल, रूपेश आदि का योगदान रहा।
ये भी पढ़ें-
