सीतापुर: खाद्य विभाग ने छापेमारी कर लिये नमूने, नष्ट कराया खोया
सीतापुर। आगामी होली के त्योहार के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के उद्देश्य से खाद्य विभाग ने सोमवार को मिश्रिख एवं बिसवां तहसील क्षेत्रों में छापेमारी की। डीएम विशाल भारद्वाज के निर्देश पर मिश्रिख तहसील क्षेत्र के कल्ली चौराहे पर नैमिष मार्ग पर स्थित मिठाई की दुकानों एवं मछरेहटा में प्राथमिक विद्यालय के …
सीतापुर। आगामी होली के त्योहार के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों की बिक्री रोकने के उद्देश्य से खाद्य विभाग ने सोमवार को मिश्रिख एवं बिसवां तहसील क्षेत्रों में छापेमारी की। डीएम विशाल भारद्वाज के निर्देश पर मिश्रिख तहसील क्षेत्र के कल्ली चौराहे पर नैमिष मार्ग पर स्थित मिठाई की दुकानों एवं मछरेहटा में प्राथमिक विद्यालय के सामने स्थित मिठाई की दुकानों पर छापेमारी की गई।
इस दौरान टीमों द्वारा तीन नमूना खोया तथा एक नमूना बर्फी का लिया गया। मछरेहटा में अवधेश राठौर की मिठाई की दुकान में एक डीप फ्रीज में पुराना बदबूदार जमा हुआ लगभग दो कुंतल खोया भंडारित मिला, जिसको नमूना संग्रहण के पश्चात नायब तहसीलदार के निर्देश पर खाद्य कारोबारकर्ता ने नष्ट किया, जिसकी अनुमानित कीमत 52 हजार रुपये बताई जा रही है।
वहीं बिसवां क्षेत्र में छापेमारी कर चार नमूने एकत्रित किए गए। छापेमारी के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजय कुमार, पीके वर्मा, राजेन्द्र कुमार, विनय कुमार, ज्ञान प्रकाश, संजय त्रिपाठी, आलोक गुप्त और कुसुम सिंह मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: डॉ. एमसी सक्सेना के खिलाफ अब तक कार्रवाई नहीं कर सकी पुलिस, लोकेशन का भी कुछ अता-पता नहीं
