रायबरेली: अमन साहू व अभिषेक सबसे तेज दौड़े, वालीबॉल में विजेता बना डलमऊ
रायबरेली। नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता समागम का शुभारंभ सोमवार मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ। जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे संजय कुमार व जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेन्द्र सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। वालीबॉल की फाइनल प्रतियोगिता में डलमऊ की टीम विजेता रही। दो दिवसीय …
रायबरेली। नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता समागम का शुभारंभ सोमवार मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में हुआ। जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे संजय कुमार व जिला क्रीड़ा अधिकारी सर्वेन्द्र सिंह चौहान ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। वालीबॉल की फाइनल प्रतियोगिता में डलमऊ की टीम विजेता रही।
दो दिवसीय प्रतियोगिता में प्रथम दिवस बालक वर्ग की 400 मीटर व 1600 मीटर दौड़ एवं लंबी कूद की स्पर्धाएं हुईं, जिसमें 1600 मीटर में अमन साहू और 400 मीटर में अभिषेक व लंबी कूद में अंकित कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही वालीबॉल की फ़ाइनल राउन्ड की प्रतियोगिता राही और डलमऊ विकास खण्ड के प्रतिभागियों के बीच हुई, जिसमें डलमऊ की टीम विजेता रही।
निर्णायक राष्ट्रीय स्तर के एथलीट एवं कोच अनुभव मिश्रा, रज्जन मौर्य व ओंकार यादव ने अपना योगदान दिया। दूसरे दिन की प्रतियोगिता में मंगलवार को बालिका वर्ग की 800 व 200 मीटर की दौड़ एवं लंबी कूद के साथ रस्सी कूद का भी आयोजन होगा। मंगलवार को जिला युवा अधिकारी गोपेश पाण्डेय द्वारा विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन में आदित्य प्रताप सिंह, गौरव पाण्डेय, सरला भारती, रोशनी अग्रहरि, अमृता वर्मा, अनूप कुमार आदि की भूमिका रही।
यह भी पढ़ें; बरेली: दूसरे समुदाय की लड़कियों पर रंग डालने पर हंगामा, वीडियो वायरल
