पीलीभीत: पुलिस से हो गई साठगांठ, अब पूरे परिवार को खत्म कर देंगे
पीलीभीत, अमृत विचार। जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी बीसलपुर पुलिस नहीं कर सकी है। इससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। सुलह का दबाव बनाते हुए आरोपियों ने अब पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस से साठगांठ होने की बात कहते हुए आरोपियों ने …
पीलीभीत, अमृत विचार। जानलेवा हमला करने के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी बीसलपुर पुलिस नहीं कर सकी है। इससे आरोपियों के हौसले बुलंद हैं। सुलह का दबाव बनाते हुए आरोपियों ने अब पीड़ित परिवार को जान से मारने की धमकी दे डाली। पुलिस से साठगांठ होने की बात कहते हुए आरोपियों ने साफ कह कि सुलह न की गई तो पूरे परिवार का कत्ल कर देंगे। डरी सहमी हालत में भटक रहे परिवार ने पुलिस लाइन पहुंचकर एएसपी को दुखड़ा सुनाया। खुद की जान का खतरा बताते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी कराकर सख्त कार्रवाई की गुहार लगाई।
मामला बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र का है। सोमवार सुबह पुलिस लाइन पहुंची ग्राम मिघौना निवासी संतोष कुमारी पत्नी श्रीकृष्ण और उनके परिवार के अन्य सदस्यों ने एएसपी को शिकायती पत्र दिया। जिसमें बताया कि सात मार्च की रात उनका बेटा नरेश कुमार गांव में ही काम निपटाकर घर लौट रहा था। पुरानी रंजिश में गांव के ही राजेश उर्फ पप्पू, सुबोध, विनेाद और विकास ने उस पर हमला बोल दिया था। गले में अंगोछा डालकर सड़क पर घसीटा और लाठी डंडे से जमकर पिटाई की गई। उसकी जान लेने की कोशिश की गई।
घटना की जानकारी मिलने पर जब वह मौके पर पहुंची तो बेटा नरेश बेहोशी की हालत था और हमलावर पीट रहे थे। परिवार की महिलाओं ने किसी तरह छुड़ाया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने बेहाशी की हालत में बेटे को अस्पताल भिजवाया था। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज है। मगर, अभी तक पुलिस ने गिरफ्तारी नहीं की। हमलावर खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़ित परिवार पर सुलह का दबाव बनाया जा रहा। यह भी आरोप लगाया कि अब हमलावरों ने सुलह न करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
यह कहा कि उन्होंने पुलिस से साठगांठ कर ली है, कुछ नहीं बिगाड़ सकोगे। सभी आपराधिक किस्म के व्यक्ति है। ऐसे में परिवार की जान को खतरा बना हुआ है। बेटा अभी भी अस्पताल में भर्ती है। उसका इलाज चल रहा है। पूरे परिवार की जान को खतरा बताते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की। एएसपी ने कोतवाली पुलिस को जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
इसे भी पढ़ें-
पीलीभीत: बेटे के बाद अब होमगार्ड की बेटी ने दम तोड़ा
