कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन ट्रेन के डिब्बे में रखे लावारिस बैग में लगी आग

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

नयी दिल्ली। एक लोकल यात्री ट्रेन के एक डिब्बे में रखे लावारिस बैग में सोमवार को आग लग गई। पुलिस ने बताया कि कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन यात्री ट्रेन के डिब्बे में आग लगने की सूचना पूर्वाह्न 10 बजकर 25 मिनट पर मिली। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाल रंग की थैली और एक छोटे …

नयी दिल्ली। एक लोकल यात्री ट्रेन के एक डिब्बे में रखे लावारिस बैग में सोमवार को आग लग गई। पुलिस ने बताया कि कुरुक्षेत्र-हजरत निजामुद्दीन यात्री ट्रेन के डिब्बे में आग लगने की सूचना पूर्वाह्न 10 बजकर 25 मिनट पर मिली। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लाल रंग की थैली और एक छोटे कंटेनर के साथ एक बैग ट्रेन के डिब्बे में रखा था।

उन्होंने बताया कि थैली में आग लग गई। थैली में करीब दो किलोग्राम कील रखीं थीं। पुलिस ने बताया कि यात्रियों ने बैग को ट्रेन से बाहर फेंक दिया और आदर्श नगर रेलवे स्टेशन पर कर्मचारियों ने कीलें एकत्र कीं। पुलिस उपायुक्त (रेलवे) हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा, “बैग में कपड़े थे, जबकि कंटेनर में बढ़ई द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला तरल पदार्थ था।

सामग्री की जांच के लिए बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया था।” बाद में, उन्होंने इस घटना के पीछे विस्फोट के षड्यंत्र की संभावना से इनकार किया। अधिकारी ने बताया कि यह बैग संभवत: एक बढ़ई का था और कीलों के आपस में रगड़ने के कारण आग लगी।

ये भी पढ़ें-

तेज रफ्तार बाइक कंटेनर से टकराई, चार युवकों की मौत

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

अमेठी में अन्त्येष्टि स्थल के सामने मिला खून से लथपथ अधेड़ का शव, नहीं हो सकी शिनाख्त, जांच में जुटी पुलिस
यूपी के युवाओं को विदेश में नौकरी दिलाने का लक्ष्य अधूरा, तीन लाख नौकरियां दिलवाने को प्रयासरत सेवा योजना विभाग
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
UP News: खरमास बाद योगी मंत्रिमंडल में फेरबदल! भूपेंद्र सिंह चौधरी बन सकते मंत्री, नए साल में भाजपा को मिलेगा नया राष्ट्रीय अध्यक्ष
UP News: गोवंश चारे के बजट में हेराफेरी पर होगी FIR, चारे के लिए किसानों से एमओयू कर सीधी खरीद की अनुमति